पटना. वन्यप्राणी सप्ताह के अंतर्गत पटना जू (संजय गांधी जैविक उद्यान)में दर्शकों की इंट्री फ्री होने के कारण मंगलवार को लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि चिड़ियाघर के जानवरों को दिक्कत होने लगी. जानवरों को परेशान देख कर चिड़ियाघर प्रशासन को फ्री इंट्री बंद करने का निर्णय लेना पड़ा. मंगलवार की दोपहर दो बजे तक 40 हजार दर्शकों की इंट्री पटना जू में हो गयी थी.
बंद होने के बाद उग्र भीड़ ने गेट के बाहर की रेलिंग व अंदर जाने वाले रास्ते में लगे बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए स्थानीय थाने से पुलिस बुलानी पड़ी.
सड़क तक लगी लाइन
जू के अंदर जाने के लिए लोगों की भीड़ इतनी लंबी हो गयी थी कि सड़क तक लाइन लग गयी. इससे बेली रोड जाम हो गया. इससे पहले रविवार को भी जू में 35 हजार दर्शकों के पहुंचने पर लोगों की इंट्री बंद करनी पड़ी थी.
आज से जू में इंट्री के लिए लगेगा टिकट
पटना जू में बुधवार से पहले की तरह टिकट कटा कर ही जाना होगा. दरअसल वन्यजीव प्राणी सप्ताह के तहत आठ अक्तूबर तक इंट्री फ्री की गयी थी. जू प्रशासन ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा था. इससे जानवरों को भी असुविधा हो रही थी. इसी कारण फ्री इंट्री बंद कर दी गयी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha