बिहार: लखीसराय में साली के प्रेम में ANM पत्नी को मारी गोली, आरोपी पति समेत तीन को पुलिस ने दबोचा
बिहार के लखीसराय में अपराधियों का खुला आतंक देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि यहां एक ANM को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. हत्या के मामले में पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिहार के लखीसराय में कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में एक 50 वर्षीय महिला की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मंगलवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है. सुबह लोगों को घटना की भनक मिली. मृतक महिला मुंगेर के धरहरा में एएनम के पद पर कार्यरत है. स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति राजेंद्र कुमार उर्फ राजेंद्र मंडल उर्फ भुट्टी लाल, माधोपुर गांव की रहने वाले नंदे महतों की पत्नी एवं राजेंद्र कुमार के रिश्ते की साली सुमन भारती एवं सुमन भारती के पुत्र सौरभ कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
महिला को आरोपी ने सिर में मारी गोली
सूचना के बाद एएसपी रोशन कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एएसपी ने बताया कि छानबीन में राजेंद्र मंडल के पास से एक देशी कट्टा एवं उसमें लगा खोखा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक पति द्वारा ही महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. सिर में गोली लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Also Read: बिहार के बांका में सोने का अकूत भंडार! 320 फुट तक हुई खुदाई, 30 बॉक्स पत्थर भेजे गये लैब, जानें क्या है सच
प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की आशंका
इधर चर्चा है कि राजेंद्र कुमार का उसकी रिश्ते की साली से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी को लेकर विवाद हुआ और महिला सुधाश्री की हत्या कर दी गई. हालांकि इसका खुलासा होना बाकी है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का को तीन पुत्री है जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है और वह ससुराल में है. छोटी पुत्री 12 वर्ष की है जो घर में ही सोई थी जबकि एक अन्य पुत्री बाहर गई हुई थी.
हत्या में इस्तेमाल पुलिस ने किया बरामद
मौके पर एसपी रोशन कुमार के अलावा पुलिस स्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार एवं पीजी बाजार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा घटनास्थल पर मौजूद थे. इस संबंध में एएसपी रोशन कुमार ने कहा की घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद कर लिया गया है.आरोपी पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.