फाइल- 17- धूमधाम से मनाया गया संगराव बाजार का वार्षिक समारोह घोड़ों ने लगायी दौड़ शहीदों के सम्मान में कलाकारों ने गाया देशभक्ति गीत

धूमधाम से मनाया गया संगराव बाजार का वार्षिक

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 6:15 PM

13 अप्रैल- 19 -मैदान में दौड़ लगाते घोड़े राजपुर. प्रखंड के संगराव गांव मे शहीद जगदेव प्रसाद के प्रांगण में शनिवार को 25 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जलियावाला बाग हत्याकांड के अमर सेनानियों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. शहीदों की याद में संस्थापक सचिव मकरध्वज सिंह विद्रोही, पूर्व पैक्स अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण सिंह, चितरंजन राय, राधेश्याम सिंह, जीबोधन राय, सरपंच विश्वामित्र सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाया गया. इसके बाद घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौड़ में अकोढ़ी के विजय बहादुर सिंह, बहुआरा के सुदर्शन सिंह, बन्नी के इंदल राम, हेलहा के विशुनधारी के घोड़ा का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा. उपस्थित अतिथियों ने विजेता घुड़सवारों के बीच पुरस्कार वितरण किया. सभा को संबोधित करते हुए मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा की भारत की आत्मा गांव में बस्ती है. इसलिए इस ग्रामीण परिवेश में लगने वाला बाजार के अवसर आयोजित मेला भी भारतीय ग्रामीण होने का अहसास दिलाता है. शहीद जगदेव प्रसाद मार्केट लगाने का मुख्य मकसद क्षेत्र के गरीबो को रोजगार से जोड़कर उनकी समृद्धि बढ़ाना था , उसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है. अनिल कुमार ने कहा की इस तरह के मेला का आयोजन होने से सभी को एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है. साथ ही आपसी समरसता कायम होती है. सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्यास बूढ़ा सिंह और पिंटू लाल यादव के बीच शानदार चैता का मुकाबला हुआ. इस मुकाबलें में दोनों टीम के कलाकारों ने चैती गीतों से समा बांध दिया. देशभक्ति चैती गीत से पूरे महफिल को देशभक्तिमय बना बना दिया. इनके भोजपुरी गीतो पर दर्शकों ने खूब झूमा. बाजार समिति के तरफ से स्कूली छात्रों के बीच दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें स्कूली छात्र अनूप सिंह ,प्रदीप कुमार ठाकुर, जुबेर अंसारी, शैलेश कुमार का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा. इस बार मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अच्छा अंक लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया. राज्य में स्टेट टॉपर एवं जिला के प्रथम टॉपर सत्यम शिवांश एवं पवन कुमार के अलावा अन्य छात्र-छात्राओं को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर दीनदयाल कुशवाहा,मुकेश सिंह,मिथिलेश सिंह,बैंक प्रबंधक प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version