एनएमसीएच के और 84 डॉक्टर पॉजिटिव, पटना में 142 नये केस, सात दिनों में 13 गुने से अधिक बढ़े नये संक्रमित

पटना में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है. बीते 10 दिनों से जिस हिसाब से कोरोना बढ़ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में पटना में प्रतिदिन एक हजार मरीज मिल सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2022 9:28 AM
an image

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जांच के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर पॉजिटिव पाये गये. रविवार को मेडिकल स्टूडेंट, जूनियर व सीनियर डॉक्टर व रेसिडेंट सहित 194 लोगों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिनमे 84 डॉक्टर संक्रमित पाये गये. शनिवार को 12 डॉक्टर संक्रमित पाये गये थे.

इस तरह इस एनएमसीएच के 96 डॉक्टर अब तक संक्रमित हो चुके है. इनमे से पांच डॉक्टरों को भर्ती किया गया है. वही, सवास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार रविवार को राज्य में 352 नये संक्रमित पाये गये, जाो 31 दिसंबर की तुलना में 123% अधिक है. ये नये संक्रमित 38 में 30 जिलों में मिले है. सबसे अधिक पटना में 142, जबकि गया में 110 और जहानाबाद व मुंगेर में 13-13 संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1074 हो गयी है.

पटना में 10 दिनों में 32 गुना की रफ्तार से बढ़ा कोरोना

पटना में कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है. बीते 10 दिनों से जिस हिसाब से कोरोना बढ़ रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले 10 से 15 दिनों में पटना में प्रतिदिन एक हजार मरीज मिल सकते हैं. वहीं आंकड़ों के अनुसार पटना में बीते 10 दिनों में कोरोना ने 32.28 गुना की रफ्तार पकड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो 24 दिसंबर को पटना में मात्र सात कोरोना के मरीज मिले थे.

Also Read: अंडमान निकोबार से पटना पहुंचे दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नालंदा मेडिकल कॉलेज में 17 जूनियर डॉक्टर संक्रमित

वहीं दो जनवरी को यह आंकड़ा 226 हो गया. इस हिसाब से 10 दिनों में लगभग 32 गुना की रफ्तार पकड़ी है. वहीं राज्य की बात करें तो पूरे बिहार में यह रफ्तार 35 गुना से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में 24 दिसंबर को मात्र 13 मरीज मिले थे. वहीं दो जनवरी को 410 नये मरीज मिले हैं. राज्य में यह रफ्तार 35 गुना से अधिक है.


बिहार में फिर मई जून जितने मिलने लगे केस

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण फिर राज्य में मई-जून जितने केस मिलने लगे हैं. जून के बाद बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 410 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारों की माने तो यदि हालत यही रहा तो जल्द ही कुछ और पाबंदिया लगायी जा सकती है. एक दिन में 300 से अधिक केस जून 2021 में मिल रहे थे. जून महीने में भी 350 के पार मरीज मिल रहे थे. हालांकि उसके बाद संख्या घटने लगी थी.

Exit mobile version