बिहार में एक और रेल पुल बाढ़ की चपेट में, इस रेलखंड की पांच जोड़ी ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे सबौर-लैलख के बीच रेल पुल-144ए भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. गंगा का पानी पुल के गार्डर को छूने से भागलपुर-कहलगांव रेलखंड पर अप-डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
भागलपुर.सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे सबौर-लैलख के बीच रेल पुल-144ए भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. गंगा का पानी पुल के गार्डर को छूने से भागलपुर-कहलगांव रेलखंड पर अप-डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
बरियापुर-रतनपुर के बीच किमी 347-9 पर स्थित आर्क पुल व अकबरनगर-सुलतानगंज के बीच महेशी रेल पुल पहले से बाढ़ की चपेट में है, जिससे भागलपुर-जमालपुर रेलखंड तीन दिनों से बंद है.
सबौर-लैलख के बीच रेल पुल बाढ़ से प्रभावित होने से अब जमालपुर से लेकर कहलगांव तक रेलखंड ठप हो गया है. भागलपुर-जमालपुर रेलखंड बंद रहने से मंगलवार को चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
पूर्व रेलवे ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रद्द ट्रेनों में 03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, 03409 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी, 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर, 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल पैसेंजर, 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर व 03241 बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
यह ट्रेनें बीच रास्ते से लौटी
हावड़ा से सोमवार को आने वाली सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक रही और यहीं से हावड़ा के लिए चली. दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर तक आयी और यह ट्रेन मंगलवार को जमालपुर से ही खुलेगी. गरीब रथ भी जमालपुर तक रहेगी और मंगलवार को जमालपुर से ही आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
विक्रमशिला व दादर समेत कई ट्रेनें रूट डायवर्ट होकर चलेगी
बाढ़ से विक्रमशिला व दादर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मंगलवार ये दोनों ट्रेन बांका-जसीडीह-झाझा होकर भागलपुर से चलेगी. भागलपुर के रास्ते मालदा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन (04403) का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन मंगलवार को कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलेगी.
वनांचल व सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर-दुमका के बीच डीजल इंजन से चलायी जायेगी. डीजल इंजन को दुमका में अलग किया जायेगा और रांची और हावड़ा से आने के क्रम में वनांचल व सुपर एक्सप्रेस दुमका से भागलपुर तक डीजल इंजन लगकर आयेगी. विक्रशिला एक्सप्रेस झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते आयेगी.
Posted by Ashish Jha