आनंद विहार और पटना के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रहेगा रद्द
भीषण गर्मी और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना और आनंद विहार के बीच जहां एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा, वहीं बिपरजॉय चक्रवर्ती तुफान देखते हुए मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया है.
हाजीपुर. भीषण गर्मी और ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना और आनंद विहार के बीच जहां एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा, वहीं बिपरजॉय चक्रवर्ती तुफान देखते हुए मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. पूम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्माकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना और आंनद विहार के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
शाम को आनंद विहार से चलेगी ट्रेन
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16, 18, 23 एवं 25 जून, 2023 को आनंद विहार टर्मिनल से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज, 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर, 06.35 बजे आरा स्टेशन पर रूकते हुए 07.30 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में इतने बने पहुंचेगी आनंद विहार
उन्होंने बताया कि वापसी में, गाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17, 19, 24 एवं 26 जून, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज, 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में 1AC के 01 कोच, 2AC के 03 कोच, 3AC के 12 कोच, स्लीपर क्लास के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है. बिपरजॉय चक्रवर्ती तुफान के कारण मुजफ्फरपुर जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि तुफान का प्रभाव देखने के बाद अगले परिचालन पर फैसला लिया जायेगा. अभी केवल एक दिन के लिए इसे रद्द किया गया है.