16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, रविशंकर प्रसाद से होगा मुकाबला

केंद्रीय चुनाव समिति ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अंशुल अभिजित की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पटना साहिब की सीट के लिए अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है. मंगलवार को पार्टी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पटना साहिब सीट से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट देने के ऐलान किया है. इस सीट पर अंशुल का सीधा मुकाबला एनडीए की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद से होगा. पटना साहिब सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है.

पटना साहिब सीट के लिए अंशुल अविजित के नाम की घोषणा के साथ ही महागठबंधन के साथ बंटवारे में कांग्रेस को मिली सभी 9 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं. कांग्रेस ने 9 में से तीन सीट पर सीनियर नेता या मंत्री को टिकट दिया है. जिसमें मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित के अलावा नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह का नाम शामिल है.

पटना साहिब सीट के लिए चर्चा में थे ये नाम

पटना साहिब सीट के लिए कांग्रेस में दावेदार के रूप में औरंगाबाद के पूर्व सांसद निखिल कुमार, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशिरंजन, मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित एवं मंजीत आनंद साहू के नाम की चर्चा थी. स्क्रीनिंग कमिटी ने इन नामों पर विचार विमर्श कर केंद्रीय चुनाव कमेटी को किसी एक नाम पर फैसला लेने की सिफारिश की थी. जिसके बाद कमिटी ने अंशुल अभिजित का नाम फाइनल कर दिया है.

बिहार में कांग्रेस की 9 सीटों पर उम्मीदवार

  • किशनगंज से मो. जावेद
  • कटिहार से तारिक अनवर
  • भागलपुर से अजित शर्मा
  • पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी
  • मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद
  • महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह
  • समस्तीपुर (सुरक्षित) से सन्नी हजारी
  • सासाराम (सुरक्षित) से मनोज कुमार

Also Read : जाति से जमात की राजनीति का अधूरा सफर, चुनाव में छोटी जातियों का प्रतिनिधित्व बेहद कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें