Loading election data...

जेपी आंदोलन की तरह बिहार से ही शुरू हो भाजपा विरोधी अभियान, नीतीश-तेजस्वी से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee-Nitish Kumar Meeting|ममता बनर्जी व नीतीश कुमार ने ही मीडिया को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : हम चाहते हैं, जिस प्रकार जय प्रकाश नारायण जी ने बिहार से आंदोलन की शुरुआत की थी, वैसे ही भाजपा के खिलाफ अभियान की शुरुआत भी बिहार से की जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 8:04 PM

Mamata Banerjee-Nitish Kumar Meeting|वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता की कवायद तेज होती नजर आ रही है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर कोलकाता पहुंचे और यहां सीएम तथा तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक की. बैठक के बाद सुश्री बनर्जी व नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की और दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर बल दिया.

ममता-नीतीश ने प्रेस को किया संबोधित

बैठक के बाद सुश्री बनर्जी, नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हुए. हालांकि ममता बनर्जी व नीतीश कुमार ने ही मीडिया को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : हम चाहते हैं, जिस प्रकार जय प्रकाश नारायण जी ने बिहार से आंदोलन की शुरुआत की थी, वैसे ही भाजपा के खिलाफ अभियान की शुरुआत भी बिहार से की जाये.

Also Read: कल ममता बनर्जी से मिल सकते हैं नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर दलों ने तेज की एकजुटता की कवायद
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक की सलाह

उन्होंने कहा कि अगर हम बिहार में सभी विपक्षी पार्टियों को लेकर एक बैठक करें और उस बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाये, तो अच्छा होगा. इस बैठक में ही आगे की रूपरेखा तैयार की जायेगी. हमें कहां जाना है, क्या करना है, हमारा मेनिफेस्टो क्या होगा, यह हमें आपस में बैठ कर तय करना होगा. लोकसभा चुनाव से पहले हमें एक संदेश जन-जन को देना होगा कि भाजपा के खिलाफ हमलोग एक साथ हैं.

फेक न्यूज के जरिये खुद को हीरो मान रही है भाजपा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि फेक वीडियो व फेक न्यूज के माध्यम से भाजपा अपने आप को हीरो मान रही है. हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा हीरो से जीरो बन जाये. सुश्री बनर्जी ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को अपना अहम त्याग कर सामने आना होगा. हमारे में कोई अहम नहीं है, हम सभी से बात करने के लिए तैयार हैं.

Also Read: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी : कांग्रेस और भाजपा विहीन मोर्चा बनाने में जुटीं ममता बनर्जी, आज पटनायक से मुलाकात
विपक्षी दलों को एक साथ तैयार करनी होगी रणनीति

राज्य सचिवालय नबान्न में बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ बेहद सकारात्मक बातचीत हुई. विपक्षी दलों को एकसाथ बैठकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है. श्री कुमार ने केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में जो केंद्र सरकार सत्ता में है, वो सिर्फ प्रचार कर रही है, देश के विकास का काम नहीं हो रहा है. इसलिए अगले लोकसभा चुनाव में ऐसी पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पार्टियों को आपस में बातचीत करनी होगी.

ममता बनर्जी के साथ विपक्षी दलों को एकजुट करने पर हुई चर्चा : नीतीश

श्री कुमार ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मुख्य रूप से विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करनी होगी. सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर पूरी तैयारी करनी होगी. सब लोग आपस में बैठ कर बातचीत करें और तय करें कि जो भी हो वो देशहित में हो.

Also Read: West Bengal : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का हो जाएगा सफाया
ममता ने अखिलेश, पटनायक समेत कई नेताओं के साथ की थी बैठकें

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहल शुरू की है. इससे पहले ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ बैठकें की थीं.

केजरीवाल, खरगे, राहुल गांधी से मिले थे नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार ने इस महीने की शुरुआत में नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही सपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिले.

Next Article

Exit mobile version