23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: कोसी में समा रहा जहांगीरपुर बैसी का कटाव निरोधी कार्य, अब गांव के अस्तित्व पर ही मंडरा रहा खतरा

भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत रंगरा चौक जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समा रहा है. पिछले साल हुए भीषण कटाव के बाद यहां करोड़ों की लागत से कटाव निरोधी कार्य किए गए थे. इसमें हुई लापरवाही का ग्रामीणों ने विरोध किया था लेकिन उनके विरोध को नजरंदाज किया गया था.

भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के रंगरा चौक जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी में समा रहा है. जहांगीरपुर बैसी के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव निरोधी कार्य सौ मीटर से अधिक कोसी नदी में समा गया है. जीओ बैग नदी में समा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों के अंदर आक्रोश है. पिछले वर्ष जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव ने भारी तबाही मचायी थी. कोसी नदी के भीषण कटाव में 200 से अधिक परिवार का पक्का मकान कट कर नदी में विलीन हो गया था.

तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया था काम

तीन लाइन में कोसी नदी का कटाव है. कटाव से गांव के लोग सहमे है. कोसी नदी के कटाव को रोकने के लिए इस वर्ष तीन करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. कटाव के दोनों तरफ डेढ़ सौ मीटर में परक्युपाइन का काम है. बीच में जीओ बैग कार्य हुआ है. लगभग एक सप्ताह से वहां कटाव हो रहा है. कटाव होने पर उसे रिस्टोर किया जाता है, किंतु 24 घंटे के अंदर रिस्टोर का कार्य पानी में बह जाता है. कटाव निरोधी कार्य का लगभग सौ मीटर से अधिक तीन लेन में शनिवार की शाम को कोसी नदी में बह गया. हालांकि वहां कटाव रोकने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है.

ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों का कहना हैं कि कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा के समान हो रहा है. केवल आठ मजदूर कटाव निरोधी कार्य में लगे हैं. वहीं घटना की जानकारी कार्यपालक अभियंता को दी गयी. सूचना पाकर कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता विनीत कुमार मौके पर पहुंचे और कटाव का जायजा लिया.

200 से अधिक परिवारों के घर नदी में विलीन

बता दें कि पिछले वर्ष जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव ने भारी तबाही मचायी थी. कोसी नदी के भीषण कटाव में 200 से अधिक परिवार का पक्का मकान कट कर नदी में विलीन हो गया था. जल संसाधन विभाग के फ्लड फाइटिंग कार्य गांव को कटने से नहीं बचा पाया.

Also Read: बिहार: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भागलपुर से बरामद किए रेलवे के चोरी हुए लोहे, एक आरोपित को किया गिरफ्तार
तीन करोड़ 40 लाख रुपये का आवंटन

पिछले वर्ष कटाव को देखते हुए तीन करोड़ 40 लाख रुपये का कटाव निरोधी कार्य स्वीकृत किया गया. बताते चलें कि यहां कटाव निरोधी कार्य हुआ भी. लेकिन कटाव निरोधी कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी. ग्रामीणों की शिकायत है कि कार्य को ठीक से नहीं किया गया. कटाव निरोधी कार्य कोसी नदी के हल्के दबाव को झेल नहीं पाया और कटाव निरोधी कार्य कट कर नदी में विलीन हो रहे है. जल संसाधन विभाग मूक दर्शक बना है.

तब ग्रामीणों ने किया था विरोध

ग्रामीणों ने कहा कि उस कार्य में हो रही अनियमितता का हम लोगों ने विरोध किया था, किंतु उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पिछले वर्ष जहांगीरपुर बैसी गांव के आधे परिवार का घर कट कर नदी में विलीन हो गया था. इस बार भी कटाव नहीं रोका गया, तो पूरा गांव ही समाप्त हो जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें