बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में चल रही देश विरोधी गतिविधियों के नेटवर्क के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई में शुक्रवार को अहम सुराग मिले. सोशल मीडिया ग्रुप और कई संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ट्रैक किये जाने के दौरान पाकिस्तान से वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भारत विरोधी मुहिम चलाये जाने का खुलासा हुआ. फुलवारीशरीफ के ईसापुर नहरपुरा पेट्रोल लाइन इलाके से पुलिस ने मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा है. वह गजवा-ए-हिंद नामक एक वाट्सएप ग्रुप भी चलाता है. इस ग्रुप से पाकिस्तान, यमन और बांग्लादेश के अलावा कई खाड़ी देशो के लोग जुड़े थे.
पुलिस को गजवा-ए-हिंद वाट्सएप ग्रुप को खंगालने के बाद जानकारी मिली कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, यमन व अरब देशों के कट्टरपंथी वर्ष 2023 में बिहार में जुटने वाले थे. उक्त ग्रुप में कई तरह के पोस्ट मिले हैं, जो मीटिंग की बात को पुष्ट कर रहे हैं. उक्त ग्रुप में जम्मू-कश्मीर की आतंकी गतिविधियों का समर्थन किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस ग्रुप से देश वविदेशों के कई लोग जुड़े हुए हैं. पकड़े गये तारिक व अन्य के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. मामला विदेशों से भी जुड़ाहै, इसलिए प्रर्वतन निदेशालय की भी मदद ली जायेगी.
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित बहुमंजिली इमारत नाज मंजिल में शुक्रवार को पुलिस ने छापा मार कर बड़ी संख्या में बैनर, पोस्टर समेत अन्य कागजात जब्त किये. यहां सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआइ) का कार्यालय था. पटना पुलिस की विशेष टीम और एटीएस ने संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान मकान मालिक सह ट्रांसपोर्टर मो सब्बीर समेत तीन को हिरासत में लिया गया, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. किराये के दो कमरे में चल रहे कार्यालय से पुलिस ने काफी संख्या में बैनर, पोस्टर, सदस्यता फॉर्म, स्टीकर, कई आधार कार्डव अन्य कागजात मिले हैं. कार्यालय का संचालन दो युवक कर रहे थे.
-
वाट्सएप ग्रुप का एडमिन है ताहिर, कई इस्लामिक देशों के 181 लोग शामिल हैं इस ग्रुप में
-
पाकिस्तान के फैजान नाम के कट्टरपंथी से नियमित संपर्क में था
-
दो वाट्सएप ग्रुप बना कर दानिश कर रहा था राष्ट्रविरोधी वीडियो, नारे, तस्वीरों का प्रचार-प्रसार
-
वाट्सएप के आइकॉन में भारत के नक्शे पर पाकिस्तान का झंडा
-
पटना व उत्तर बिहार के कई जगहों पर छापेमारी