15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के सामने कई घंटों उत्पात मचाते रहे असामाजिक तत्व, जमीन विवाद में मार दी गोली, चार वाहन व दो घर फूंके

Bihar News पुलिस ने आरोपित पक्ष के घर में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. असामाजिक तत्व सभी को बाहर निकालने की मांग पर अड़ गये. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो सभी ने घर में घुस कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया.

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड छह में जमीन को लेकर हुए विवाद में बटराहा निवासी छोटे यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं विरोध में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी का आरोप लगा कर तीन बाइक, एक चरपहिया वाहन, दो घर व एक दुकान में आग लगा दी. जानकारी के अनुसार वार्ड छह निवासी बनारसी पासवान व भवेश पासवान के बीच जमीन विवाद चल रहा था. भवेश पासवान रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों के साथ विवादित जमीन पर चहारदीवारी करने लगे, जिसका विरोध करने पर गोलीबारी हुई. इसमें छोटे यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

गोली उसकी छाती पर लगी थी. सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू ही की थी कि बड़ी संख्या में युवक घटनास्थल पहुंचे व तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई घंटों तक पुलिस के सामने असामाजिक तत्व उत्पात मचाते रहे. इस दौरान पुलिस ने जब समझाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पुलिस केंद्र व आसपास के थानों से पहुंचे तो उनलोगों को खदेड़ा गया.

पुलिस ने आरोपित पक्ष के घर में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. असामाजिक तत्व सभी को बाहर निकालने की मांग पर अड़ गये. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो सभी ने घर में घुस कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सदर थाने के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अरमोद कुमार, वर्षा कुमारी, सअनि वीरेंद्र साह, थाना मैनेजर अमृतेश कुमार, अमरेंद्र सिंह ने सभी को सुरक्षित रखा. इसके बाद पहुंचे सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, पुनि आरके सिंह, पुनि राजमणि, सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सौरबाजार थानाध्यक्ष महेश रजक व अन्य के साथ सभी को घर से बाहर निकाल सुरक्षा के साथ थाना भेजा गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें