एंटीजन जांच में भागलपुर के हर पंचायत में मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें कहां सबसे ज्यादा, कहां मिले सबसे कम
जिले में एंटीजन किट से अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. आधे घंटे में रिपोर्ट देने वाला यह किट कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीधे सामने ला देता है. किट की इसी खासियत से लोग इससे ही जांच कराने को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि किट के साथ यह परेशानी है कि अगर यह मरीज को पॉजिटिव बताता है, तो उसे कंफर्म माना जाता है.
मिहिर, भागलपुर : जिले में एंटीजन किट से अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. आधे घंटे में रिपोर्ट देने वाला यह किट कोरोना पॉजिटिव मरीज को सीधे सामने ला देता है. किट की इसी खासियत से लोग इससे ही जांच कराने को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि किट के साथ यह परेशानी है कि अगर यह मरीज को पॉजिटिव बताता है, तो उसे कंफर्म माना जाता है. अगर निगेटिव बताता है, तो उसे कंफर्म निगेटिव नहीं माना जाता है. इसके लिए टू नट या आरटीपीएसीआर जांच ही एक मात्र उपाय है. जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी, रेफरल और सदर अस्पताल में इसी किट से मरीजों की जांच हो रही है.
जिले के विभिन्न पीएचसी, सीएचसी, रेफरल व सदर अस्पताल में कुल 90,432 लोगों की एंटीजन रैपिड किट से कोरोना जांच हो चुकी है. सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सदर अस्पताल में मिले हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा मरीज नवगछिया में मिले हैं. नाथनगर में 6357 लोगों की जांच में 127 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. मोहद्दीनगर में 1516 लोगों की जांच में 14 पॉजिटिव, सुलतानगंज में 5405 में 177 लोग पॉजिटिव, नारायणपुर में 4397 लोगों की जांच में 34 पॉजिटिव, जगदीशपुर में 4036 लोगों की जांच में 46 लोग पॉजिटिव,
बिहपुर में 3792 लोगों की जांच में 35 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं. पीरपैंती में 4664 लोगों की जांच में 31 पॉजिटिव, कहलगांव में 6374 लोगों की जांच में 234 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. गोपालपुर में 3996 लोगों की जांच में 65 लोग पॉजिटिव, शाहकुंड में 3900 लोगों की जांच में 57 लोग पॉजिटिव, सन्हौला में 4384 लोगों की जांच में 47 लोग पॉजिटिव, बरारी में 973 लोगों की जांच में 10 लोग पॉजिटिव हैं. रंगरा में 3521 लोगों की जांच में 74 लोग पॉजिटिव, गोराडीह में 4286 लोगों का जांच में 17 पॉजिटिव, नवगछिया में 6148 लोगों की जांच में 219 लोग कोरोना पॉजिटिव,
नयाटोला में 1486 लोगों की जांच में 11 पॉजिटिव, खरीक में 4247 लोगों की जांच में 74 पॉजिटिव, बुधिया नाथनगर में 1108 लोगों की जांच में मात्र 05 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इस्मालपुर में 2566 लोगों की जांच में 24 पॉजिटिव, हुसैनाबाद में 1553 लोगों की जांच में 30 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. सबौर में 4322 लोगों की जांच में 85 लोग कोरोना पॉजिटिव, साहेबगंज में 975 लोगों की जांच में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
posted by ashish jha