BSEB की कोचिंग में पढ़ाने के लिए JEE व NEET एक्सपर्ट शिक्षकों के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, 2 लाख तक होगा मानदेय

मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए बिहार बोर्ड मुफ़्त कोचिंग शुरू कर रहा है. कोचिंग में पढ़ाने के लिए जेइइ व नीट के एक्सपर्ट शिक्षकों से आवेदन मांगे गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 2:37 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू कर रहा है. कोचिंग में पढ़ाने के लिए जेइइ व नीट के एक्सपर्ट शिक्षकों से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार को फिर से बढ़ा दी गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई से बढ़ा कर 12 जुलाई कर दिया गया है.

17 जुलाई को होगा साक्षात्कार

आवेदन के बाद साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों को 13 जुलाई को इमेल व मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा. इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 17 जुलाई को होगा. इसमें डेमो कक्षाएं आयोजित करायी जायेगी. समिति ने कहा है कि मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी सब्जेक्ट के योग्य शिक्षक आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक से करें आवेदन

आवेदन http://biharboardonline.bihar.gov.in या http://secondary.biharboardonline.com/ पर या https://coaching.biharboardonline.com पर जाकर कर सकते हैं.

दो लाख रुपये प्रति माह तक मिलेगा मानदेय

आवेदन में शैक्षणिक योग्यता के साथ अनुभव का उल्लेख भी करना होगा. सैलरी स्लिप भी इसमें लगाना होगा. इसमें योजना में सेलेक्ट हुए शिक्षकों को पार्ट टाइम के तौर पर रखा जायेगा. सप्ताह और घंटों के अनुसार उन्हें मानदेय दिया जायेगा. दो लाख रुपये प्रति माह दिया जायेगा. कार्य संतोषप्रद रहने पर प्रत्येक वर्ष अवधि विस्तार की जायेगी.

Also Read: बिहार में सबूत के अभाव में छूट जा रहे भ्रष्टाचारी, निगरानी के 4644 मामलों में से मात्र 119 में जुर्माना या सजा

प्रति कक्षा डेढ़ घंटे के लिए दो हजार रुपये

वहीं, कुछ शिक्षकों को पार्ट टाइम के आधार पर भी रखा जायेगा, जिन्हें प्रति कक्षा डेढ़ घंटे के लिए दो हजार रुपये दी जायेगी. बिहार बोर्ड के मुफ्त कोचिंग में पढ़ाने के साथ ये शिक्षक और भी कहीं पढ़ा सकते हैं. सेलेक्ट होने वाले शिक्षकों को पूरे टाइम इंगेज नहीं किया जायेगा. प्रति सप्ताह निर्धारित घंटों के आधार पर सेवा ली जायेगी. जेइइ मेन, जेइइ एडवांस्ड व नीट यूजी के एक्सपर्ट शिक्षक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version