22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 1,20,000 सीटों पर होगा एडमिशन, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

चार वर्षीय स्नातक कोर्स के आठ सेमेस्टर में 160 क्रेडिट में पूरा होगा. हर सेमेस्टर में 20-20 क्रेडिट होंगे. एक क्रेडिट संबंधित विषय में कम से कम 10 घंटे की शिक्षक व छात्र की सहभागिता अनिवार्य है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने राजभवन की ओर से जारी नये नियमावली को लेकर चार वर्षीय च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) नामांकन का प्रारूप तैयार कर लिया है. गुरुवार को कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक हुई. इसमें स्नातक नियमित कोर्स प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को आरंभ करने पर हरी झंडी दी गयी. तीन चरणों में कटऑफ सूची के अनुसार नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद चार जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं आरंभ हो जायेंगी. तीन चरणों की नामांकन प्रक्रिया के बाद बची सीटों पर नामांकन के लिए मेधा सह स्पॉट राउंड प्रक्रिया आयोजित होगी. नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी.

चार वर्षीय स्नातक कोर्स 160 क्रेडिट में होगा पूरा

चार वर्षीय स्नातक कोर्स के आठ सेमेस्टर में 160 क्रेडिट में पूरा होगा. हर सेमेस्टर में 20-20 क्रेडिट होंगे. एक क्रेडिट संबंधित विषय में कम से कम 10 घंटे की शिक्षक व छात्र की सहभागिता अनिवार्य है. मेजर कोर्स में 80, माइनर में 32, मल्टीडिस्प्लीनरी में नौ, एबिलिटी इंहासमेंट में आठ, स्किल इंहासमेंट में नौ, वैल्यू एडेड में छह, इंटर्नशिप में चार तथा रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 12 क्रेडिट निर्धारित हैं. स्किल इंहासमेंट कोर्स स्वयं, मॉक आदि से भी किये जा सकेंगे. प्रत्येक सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.

एक लाख 20 हजार सीटों पर होना है एडमिशन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा. इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं. छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी काॅलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से 22 मई से आरंभ होगी. इसमें ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission.ppuponline.in से लिये जायेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार तीन राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किये जायेंगे. इसके आधार पर काॅलेजों में नामांकन होंगे. नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई को खत्म हो जायेगी. चार जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे.

Also Read: BIT पटना ने शुरू किया चार साल का BBA-BCA कोर्स, इंटर में इतने नंबर होने पर मिलेगा डायरेक्ट एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें