पटना वीमेंस कॉलेज में दाखिले के लिए इस दिन तक आवेदन, जानें कितनी सीटों पर होगा एडमिशन

पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन को लेकर ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 10 जून से शुरू होगा. इसको लेकर कॉलेज की वेबसाइट www.patnawomenscollege.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 2:33 AM

पटना वीमेंस कॉलेज में इस नये सत्र से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत चार साल के ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू होने वाली है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन लगातार सिलेबस की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, नये सत्र में नामांकन लेने के लिए इच्छुक छात्राएं 31 मई तक नामांकन फॉर्म भर सकती हैं. www.patnawomenscollege.in पर फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे. एंट्रेंस टेस्ट के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी सारी जानकारी कॉलेज के वेबसाइट पर है.

इतनी सीटों पर होगा नामांकन

यूजी कोर्सेस

  • कोर्स – सीटें

  • बीए – 700

  • बीएससी – 350

  • बीकॉम – 350

  • वोकेश्नल – 350

पीजी कोर्सेस

  • कोर्स – सीटें

  • एमसीए – 60

  • होम साइंस – 60

  • इंग्लिश – 40

  • भूगोल – 30

  • राजनीति शास्त्र – 40

  • सोशल वर्क – 30

  • जूलॉजी – 60

  • फिजिक्स – 40

  • बायोटेक्नॉलजी – 30

इस दिन होगा एंट्रेस टेस्ट

  • कोर्स – तिथि – समय

  • एएमएम, बीसीए, सीइएमएस -10 जून – 11 बजे से 1 बजे तक

  • बीबीए, एमबायो, बीएमसी – 12 जून – 11 बजे से एक बजे तक

  • बीकॉम – 13 जून – 11 बजे से 1 बजे तक

  • बीएससी – 14 जून – 11 बजे से 1 बजे तक

  • एमसीए – 15 जून – 11 बजे से 1 बजे तक

  • बीए – 16 जून – 11 बजे से 1 बजे तक

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी : रेगुलर चार और वोकेशनल कोर्स तीन साल का होगा, क्रेडिट और ग्रेडिंग फॉर्मूला भी जानें
इस दिन जारी किया जायेगा टेस्ट का रिजल्ट

  • एएमएम, बीसीए, बीबीए, बीएमसी, सीइएमएस, एमबायो, पीजी डिपलोमा – 17 जून

  • बीकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनांस -19 जून

  • बीकॉम कॉमर्स प्रोफेशनल – 19 जून

  • बीएससी – 20 जून

  • एमसीए – 20 जून

  • एमए, एमएससी – 23 जून

  • बीए – 24 जून

Next Article

Exit mobile version