पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी नियमित कोर्स एवं पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 17 जुलाई को जारी होगा नामांकन के लिए पहली मेधा सूची.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी नियमित, सेल्फ फाइनेंस कोर्स, एलएलबी व एमएड सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन को लेकर अधिसूचना जारी हो गयी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन चार जुलाई से आरंभ होकर 15 जुलाई तक संचालित होगी. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पीजी नियमित कोर्स एवं पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पहली मेधा सूची 17 जुलाई को
पीजी कोर्सेस में एमबीए, एमसीए, एमएससी बायोटेक, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमए इन लोक प्रशासन, एमए इन लेबर एंड सोशल वेलफेयर, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स एवं एमलिस के लिए साथ-साथ आवेदन चलेंगे. नियमित कोर्स के लिए पहली मेधा सूची 17 जुलाई को जारी होगी. इससे 24 जुलाई तक नामांकन होगा. दूसरी मेधा सूची 26 जुलाई को जारी होगी, इससे एक अगस्त तक नामांकन होंगे. तीसरी मेधा सूची तीन अगस्त को जारी होगी, आठ जुलाई तक नामांकन लिये जायेंगे. इसके अतिरिक्त एमबीए के लिए 22 जुलाई को मेधा सूची जारी होगी.
एमएड व लॉ के लिए होगा इंट्रेंस टेस्ट
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जुड़े एमएड एवं विधि कॉलेजों में नामांकन के लिए इंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन चार जुलाई से आरंभ होकर 24 जुलाई तक संचालित होगा. इंट्रेंस टेस्ट 28 जुलाई को होगी. इसमें एमएड नामांकन आवेदन के लिए सामान्य, बीसी वन एवं बीसी टू अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये एवं एससीएसटी अभ्यर्थियों को डेढ़ हजार रुपये देने होंगे. लॉ नामांकन आवेदन के लिए सामान्य, बीसी वन, बीसी टू अभ्यर्थियों को डेढ़ हजार रुपये एवं एससीएसटी अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये देने होंगे. लॉ में बीए एलएलबी पांच साल व एलएलबी तीन साल वाले कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.