पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स के लिए इस दिन से होगा आवेदन, 5555 सीटों पर लिया जाएगा एडमिशन

छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पीपीयू के 38 सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों में 5555 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया होगी. अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चार राउंड में नामांकन लिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 3:57 AM
  • 28 सरकारी व 10 निजी काॅलेजों में संचालित हो रही यह पाठ्यक्रम

  • विश्वविद्यालय अपने स्तर से करायेगी एडमिशन प्रक्रिया

  • चार राउंड में होंगे कटऑफ के अनुसार नामांकन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के 28 सरकारी एवं 10 निजी कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा. एडमिशन को लेकर कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 25 अप्रैल से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर admission.ppuponline.in पर ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया गया. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पीपीयू के 38 सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों में 5555 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया होगी. अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चार राउंड में नामांकन लिये जायेंगे. यह प्रक्रिया जून में खत्म कर जुलाई से कक्षाएं आरंभ कर दी जायेंगी. गौरतलब है कि रेगुलर कोर्स में भी एडमिशन के लिए 25 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. रेगुलर कोर्स में 1.20 सीटों पर एडमिशन होगा.

मनचाहा कॉलेज न मिलने पर कर सकेंगे स्लाइड-अप

डीन प्रो एके नाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जारी कटऑफ में उनके च्वाइस के पहला कॉलेज नहीं मिलने पर स्लाइड-अप करने की सुविधा होगी. यह सुविधा तीसरे राउंड तक जारी रहेगी. चौथे राउंड में नामांकन लॉक हो जायेंगे. इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं, तो कॉलेज अपने स्तर से मॉपअप राउंड आयोजित कर एडमिशन ले सकेंगे.

इन कॉलेजों में होती है व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई

एएन काॅलेज, पटना, एएनएस कॉलेज बाढ़, बीडी काॅलेज, बीएस काॅलेज दानापुर, कॉलेज ऑफ काॅमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना, जीजे कॉलेज रामबाग बिहटा, गंगा देवी महिला कॉलेज पटना, जेडी वीमेंस कॉलेज पटना, जेएनएल कॉलेज खगौल, किसान कॉलेज सोरसराय, एमएम कॉलेज बिक्रम, महिला कॉलेज खगौल, एमडी कॉलेज नौबतपुर, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ, आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर, आरपीएम कॉलेज पटना सिटी, आरकेडी कॉलेज कंकड़बाग, एसडीएम कॉलेज पुनपुन, श्रीअरविंद महिला कॉलेज पटना, श्रीजीजीएस कॉलेज पटना साहिब, टीपीएस कॉलेज पटना, राजकीय महिला कॉलेज गर्दनीबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग, राजकीय डिग्री कॉलेज राजगीर, नालंदा महिला कॉलेज बिहारशरीफ, महिला कॉलेज खगौल

Also Read: बिहार में नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध, शिक्षक संघों ने किया आंदोलन का ऐलान
स्नातक व्यावसायिक कोर्स में सीटों की संख्या

  • बीएएसपीएम : 30

  • बीबीए : 120

  • बीबीएम :1625

  • बीसीए : 2300

  • बीइडब्ल्यूएम : 48

  • बीआइएमबी : 40

  • बीएससी बायोटेक्नोलाजी : 422

  • बीएससी आइटी : 730

  • बीटीटीएम : 150

  • बायोसीएम : 90

Next Article

Exit mobile version