21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी, सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन कल से, 59 विषयों का होगा एग्जाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अलग-अलग चार कटेगरी में कुल 5 9 विषयों की परीक्षा की आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए कुल आठ विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन माध्यम से भरा जायेगा. शिक्षक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अलग-अलग चार कैटेगरी में कुल 59 विषयों की परीक्षा की आयोजित की जायेगी. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए कुल आठ विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें बांग्ला विषय को भी शामिल किया गया है. इसके कक्षा 11 से 12वीं में कुल 19 विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसमें दो विषय अर्थ शास्त्र और गृह विज्ञान विषय को शामिल किया गया है. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.

ऑनालइन फॉर्म किस तरह से भरना है, इसकी जानकारी देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से वीडियो कंटेंट भी तैयार किया गया है. वीडियो कंटेंट गुरुवार को समिति की वेबसाइट https://biharboardonline.com/ पर अपलोड कर दिया जायेगा. वीडियो कंटेंट में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को कर्मवार तरीके से समझाया गया है.

ऑनलाइन फॉर्म में री-व्यू का भी दिया जायेगा ऑप्शन

सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में शिक्षक अभ्यर्थियों को त्रुटियों में सुधार के लिए री-व्यू का भी ऑप्शन दिया जायेगा. अलग-अलग आठ स्टेप में फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को री-व्यू बटन का ऑप्शन दिया जायेगा. री-व्यू बटन के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी त्रुटियों को देखकर सुधार कर सकते हैं.

इसके साथ ही अभ्यर्थियों को तीन जिलों को चुनने का भी ऑप्शन दिया जायेगा. अभ्यर्थियों द्वारा दिये ऑप्शन का चयन मेधा सह आरक्षण के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन फॉर्म में अभ्यर्थियों को टाइप ऑफ टीचर, नियोजन इकाई, शैक्षणिक योग्यता, ट्रेनिंग डिटेल, विषय और जिले का ऑप्शन भरना अनिवार्य होगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी असक्षम अभ्यर्थियों का फॉर्म करेंगे रिजेक्ट

ऑनलाइन फॉर्म में अर्हता को पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा. अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद कोई त्रुटि रह जाती है और व सक्षमता परीक्षा के अहर्ता को पूरा करते हैं तो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से वापस उनके लॉगिन में फॉर्म में सुधार के लिए भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजे गये ऑनलाइन फॉर्म को भरने में शिक्षक अभ्यर्थियों को कोई परेशानी होती है तो वे जिला शिक्षा कार्यालय जाकर समस्या का समाधान करा सकते हैं.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा का करेंगे बहिष्कार, नहीं भरेंगे आवेदन फॉर्म, जानें क्यों हैं नाराज

एडमिट कार्ड पर डीपीओ का हस्ताक्षर कराना होगा अनिवार्य

समक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियोंं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के अंदर वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपना भी अनिवार्य होगा.

Also Read: नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिए सिलेबस तय, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, पढ़ें गाइडलाइंस

समक्षता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (ऑनलाइन) माध्यम में आयोजित की जायेगी. ऑनलाइन परीक्षा में किसी अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए जिले के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (पीटीसी), जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) और वैसे स्कूल जहां आइसीटी लैब गठित है, वहां शाम सात से रात 9.30 बजे तक शिक्षक अभ्यर्थी कंप्यटूर बेस्ड परीक्षा की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Bihar Teacher Vacancy: शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में जुटे केके पाठक, करीब 68 हजार सीटों पर होंगी नियुक्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें