23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हाइस्कूल शिक्षक नियोजन को 18 अगस्त से 17 सितंबर तक लिये जायेंगे आवेदन, देखिए नया शेड्यूल

शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 33 हजार से अधिक शिक्षकों की चल रही वर्तमान नियोजन प्रक्रिया पुनर्निर्धारित की है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने इसका नया शेड्यूल जारी किया है.

पटना. शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 33 हजार से अधिक शिक्षकों की चल रही वर्तमान नियोजन प्रक्रिया पुनर्निर्धारित की है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने इसका नया शेड्यूल जारी किया है.

इसके अनुसार 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. हालांकि, जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किये हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने अधिसूचना में साफ किया है कि नियोजन इकाइयों की तरफ से काउंसेलिंग का शेड्यूल बाद में घोषित किया जायेगा.

शिक्षा विभाग ने यह समूची कवायद पटना हाइकोर्ट के विभिन्न आदेशों के संबंध में तय की है. शुक्रवार को जारी नये शेड्यूल में अनुमोदित मेधा सूची के प्रकाशन तक गतिविधियां समाहित की गयी हैं.

अधिसूचना के मुताबिक नया शेड्यूल

नियोजन संबंधी गतिविधि तिथि

  • जिला की तरफ से नियोजन इकाई वार 30 जून 2019 तक उपलब्ध रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना- दो अगस्त तक

  • उपलब्ध रिक्त पदों के सापेक्ष विषयवार रोस्टर पंजी निर्धारित करना- चार अगस्त तक

  • क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर रोस्टर क्लीयरेंस-10 अगस्त तक

  • जिला की तरफ से कोटिवार और विषयवार रिक्त की सूचना नियोजन इकाई को प्रेषित की जायेगी- 13 अगस्त तक

  • नियोजन इकाई की तरफ से कोटिवार और विषयवार रिक्तियों की सूचना का प्रकाशन- 17 अगस्त तक

  • आवेदन पत्र प्राप्ति की अवधि- 18 अगस्त से 17 सितंबर तक

  • औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी- 18 सितंबर से 29 सितंबर तक

  • औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति की तरफ से अनुमोदन -पांच अक्तूबर

  • औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन- आठ अक्तूबर तक

  • औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति- 11 अक्तूबर से तीन नवंबर तक

  • आपत्तियों का निराकरण – 19 नवंबर

  • आपत्तियों का निराकरण कर मेधा सूची का प्रकाशन-22 नवंबर तक

  • नगर निगम के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान/जांच – 25 नवंबर तक

  • जिला स्तर पर कैंप करके नगर पर्षद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान/जांच-26 नवंबर तक

  • जिला स्तर पर कैंप करके नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान/जांच- 27 नवंबर तक

  • जिला पर्षद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र का मिलान जांच- 29 नवंबर तक

  • उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र के मिलान जांच के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला पर्षद शहरी निकाय की तरफ से अनुमोदन – दो दिसंबर तक

  • नियोजन इकाई की तरफ से अंतिम मेधा सूची का सार्वजनीकरण – छह दिसंबर तक

  • अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची, विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिले के एनआइसी की वेबसाइट पर प्रकाशन- 10 दिसंबर तक

विशेष तथ्य

  • – इस नियोजन प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित एसटीइटी -2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी , जो 26 सितंबर, 2019 तक नियुक्ति संबंधी सभी अहर्ता धारित हों, वे ही आवेदन देने के पात्र होंगे.

  • – साथ ही एसटीइटी -2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी, जो बीएड सत्र 2016-18 तक में नामांकित और उत्तीर्ण हों और उनका रिजल्ट 26 नवंबर तक प्रकाशित हो, ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.

  • -माध्यमिक शिक्षक के सामाजिक विज्ञान विषय के लिए इतिहास/भूगोल की तरह अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र में भी प्रतिष्ठा होने पर सामाजिक विज्ञान विषय के लिए पांच अंक जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें