Bihar Teacher Transfer: बिहार में ट्रांसफर की आस लगाए शिक्षकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. शिक्षक ट्रांसफर के लिए आज से आवेदन करेंगे. ट्रांसफर के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में ई-शिक्षा कोष पर अप्लाई करना होगा. यह सभी शिक्षकों के लिए जरूरी नहीं है. वैसे शिक्षक जो अपना तबादला चाहते हैं, वही आवेदन करेंगे. विशेष रूप से ऐसे शिक्षक जो किसी समस्या के कारण अपना तबादला कराना चाहते हैं, सरकार उन्हें मौका दी है.
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब शिक्षा विभाग आवेदन ले रहा है. विभाग ने 7 से 22 नंबर के बीच आवेदन लिए जाने का ऐलान किया था. इस बीच तकरीबन 2 लाख शिक्षकों ने आवेदन किया था. लेकिन मामला हाईकोर्ट चला गया. जिसके बाद बिहार सरकार ने ट्रांसफर को स्थगित कर दिया था.
21 नवंबर को जारी किया गया था तबादले का आदेश
राज्य के शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षा विभाग द्वारा 21 नवंबर को तबादले का आदेश जारी किया गया था. आदेश में कहा गया था कि पुराने आवेदन को रिजेक्ट किया जा रहा है. जो शिक्षक आवेदन कर चुके हैं वो रद्द माना जाएगा. वहीं अब नए प्रावधान के तहत आवेदन लिया जाएगा.
Also Read: बिहार में एजेंट के जरिए किया जा रहा धर्मांतरण, मुफ्त शिक्षा और रोजगार का दिया जा रहा प्रलोभन
जहां हैं वहीं काम करेंगे नियोजित शिक्षक
20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने बिहार के 1 लाख 14 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. उसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहें हैं, वहीं काम करेंगे. नई जगह पोस्टिंग नहीं दी जाएगी.
ऐसे शिक्षक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि कोई शिक्षक अगर लंबे समय से अपने परिवार से दूर है और उनका स्वास्थ्य सही नहीं है. उनका गांव घर किसी दूसरे जिले अनुमंडल में है, माता-पिता बच्चे या कोई अन्य सदस्य भी बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षक अपने घर के पास किसी स्कूल में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी शिक्षक के पति या पत्नी भी सरकारी सेवा में हैं और वह किसी अन्य जिले में पोस्टेड हैं तो इस आधार पर भी ट्रांसफर लिया जा सकता है.