Muzaffarpur: डीएलएड सत्र 2022-23 में स्पॉट एडमिशन के लिए 28 से 31 तक करें आवेदन, नौ जनवरी से होगा नामांकन
मुजफ्फरपुर में डीएलएड सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी होने के बाद भी कॉलेजों में 740 सीटें खाली रह गयी हैं, जिस पर स्पॉट एडमिशन होगा.
मुजफ्फरपुर: डीएलएड सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी होने के बाद भी कॉलेजों में 740 सीटें खाली रह गयी हैं, जिस पर स्पॉट एडमिशन होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले 23 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था, जिसमें संशोधन करते हुए 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक का समय दिया गया है. सभी सीटें जिले के चार सरकारी समेत 19 डीएलएड कॉलेजों में खाली हैं.
28 दिसंबर से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी
सरकारी और निजी कॉलेजों में 28 दिसंबर से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. बोर्ड ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी, जिसने कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन जमा किया है, लेकिन अब तक किसी चयन सूची में उसका नाम नहीं आया है. साथ ही पहली, दूसरी और तीसरी चयन सूची में आवंटित संस्थान चुने जाने के बाद भी नामांकन नहीं लेने वाले अभ्यर्थी को इसमें मौका मिलेगा. नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले जिस संस्थान में नामांकन लेना चाहते हैं, वहां उपलब्ध सीटों की जानकारी बोर्ड के पोर्टल पर जाकर ले लेंगे. इसके बाद वे 28 से 31 दिसंबर तक कॉलेज में आवेदन जमा करेंगे.
कॉलेज स्तर पर तैयार होगी मेधा सूची
स्पॉट एडमिशन के लिए कॉलेज स्तर पर मेधा सूची तैयार होगी. 31 दिसंबर तक जमा आवेदन के आधार पर कॉलेज में औपबंधिक मेधा सूची तैयार की जायेगी. उस पर आपत्ति लेने के बाद सात जनवरी को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा. वहीं नौ से 12 जनवरी तक नामांकन के लिए समय दिया गया है. बोर्ड ने सभी संस्थानों को कहा है कि 13 जनवरी को नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट कर देंगे.
स्पॉट एडमिशन के लिए तैयार शेड्यूल
-
महाविद्यालय में आवेदन जमा करना : 28 से 31 दिसंबर तक
-
मेधा क्रम में औपबंधिक सूची का प्रकाशन : 02 जनवरी 2023
-
औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति लेना : 03 व 04 जनवरी 2023
-
आपत्तियों का निराकरण : 06 जनवरी 2023
-
अंतिम सूची का प्रकाशन : 07 जनवरी 2023
-
नामांकन की तिथि : 09 से 11 जनवरी 2023
-
जिले में उपलब्ध सीटें : 740 सीटें (कुल – 19 संस्थान)
सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध सीट
-
डायट रामबाग- 17
-
पीटीइसी चंदवारा- 12
-
पीटीइसी पताही- 19
-
पीटीइसी पोखरैरा- 40