बिहार में नये आइडिया के साथ स्टार्टअप के लिए करें आवेदन, महिलाओं को मिलेगा पांच फीसदी अधिक लाभ
बिहार में नये आइडिया के साथ स्टार्टअप के लिए सरकार सहयोग राशि दे रही है. वहीं महिला उद्यमियों के स्टार्टअप को सीट फंड के रूप में 50 हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे. यानि पांच फीसदी ज्यादा मिलेगा.
मुजफ्फरपुर. उद्यमी बनने का सपना पूरा करने के लिए नया सोच लाना होगा. खासकर स्टार्टअप योजना के लिए परंपरागत उद्योग से अलग नये आइडिया के साथ आवेदन करना होगा. इसके महिलाओं को योजना की तय राशि से पांच फीसदी अधिक रकम देने का प्रावधान लाया गया है. नया आइडिया लोग कैसे दे सकते हैं, इसके लिए स्टार्टअप पोर्टल पर आवेदन करने से पहले युवा उद्यमियों को पुराने (परंपरागत) और नये स्टार्टअप के बारे में अंतर बताया जा रहा है. इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि उद्योग विभाग की ओर से स्टार्टअप नीति को पूरी तरह से जानने के बाद ही लोग आवेदन कर सकें. उद्योग विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा.
क्या होता है स्टार्टअप
नया व्यवसाय मॉडल या नयी तकनीक, जो अभी तक कोई नहीं जानता हो. वैसा बिजनेस (व्यवसाय) जो नयी तकनीक का इस्तेमाल करके बाजार में पहले से मौजूद चीजों में सुधार करता हो. जैसे मोबाइल एप से खाना मंगाना, ड्रोन का इस्तेमाल खेती के लिए करना, स्टार्टअप में आगे बढ़ने के लिए इनोवेशन और क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है.
पारंपरिक बिजनेस
पुराने तरीके से चलने वाले व्यवसाय, जिसका मूल उद्देश्य प्रोडक्ट का उत्पादन और उसकी मार्केटिंग जैसे आटा चक्की, मसाला उद्योग आदि या कोई परंपरागत सेवा जैसे सैलून, रेस्टोरेंट, पापड़ उद्योग, किराना स्टोर आदि के जरिये लाभ कमाना है. ऐसे बिजनेस में कोई इनोवेशन नयापन नहीं होता है. और यह सीमित दायरा में आगे पढ़ता है.
स्टार्टअप नीति
-
इस नीति के तहत सीड फंड के रूप में बिना ब्याज के 10 साल के लिए 10 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है.
-
महिला उद्यमियों के स्टार्टअप को सीड फंड के रूप में 50 हजार रुपये ज्यादा मिलेंगे. यानी पांच फीसदी ज्यादा
-
एससी, एसएटी और दिव्यांगजनों को सीड फंड 11 लाख 50 हजार रुपये यानी 15 फीसदी अधिक राशि मिलेगी.
स्टार्टअप शुरू करने के फायदे
-
सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध
-
लागत के हिसाब से मुनाफा अधिक
-
नयापन युक्त
-
विश्वस्तर तक पहुंचने योग्य
-
अनेक आय के स्त्रोत
-
दुनिया भर के ग्राहक
-
व्यवसाय में तेज बढ़ोतरी