27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी में खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए 10 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानें विषयानुसार रिक्त सीटें

अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त कुल 391 सीटों में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आठ से 10 जनवरी की रात्रि 11 बज कर 55 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पटना. दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड के साथ 24 स्नातकोत्तर (पीजी) एवं पीजी डिप्लोमा इन योग पाठ्यक्रमों के बची सीटों के लिए एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किया है. परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर विवि की वेबसाइट पर शुक्रवार को नामांकन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त कुल 391 सीटों में नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आठ से 10 जनवरी की रात्रि 11 बज कर 55 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की लिंक https://www.cusbadmission.samarth.edu.in/ है, जिसके माध्यम से इच्छुक छात्र दाखिले के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

विषयानुसार रिक्त सीटें इस प्रकार हैं

चार-वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड (01 सीट), एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (19), एमए, एमएससी साइकोलॉजी (14), एमए इंग्लिश (19), एमए हिंदी (27), एमए सोशियोलॉजी (38), एमए सोशल वर्क (27), एमए डेवलपमेंट स्टडीज (32), एमए हिस्ट्री (27), एमए पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (15), एमए इकोनॉमिक्स (18), एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (06), एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स (14), एमएससी इन्वायरमेंटल साइंस (07), एमसीसी जियोलॉजी (04), एमएससी कंप्यूटर साइंस (15), एमएससी, एमए मैथमेटिक्स (11)

Also Read: बिहार में शीतलहर से मिल सकती है राहत, पटना एयरपोर्ट से आठ विमानों की उड़ानें रद्द, 14 देर से उड़े

एमएससी स्टेटिस्टिक्स (25), एमएससी फिजिक्स (05), एमएससी केमिस्ट्री (11), एलएलएम (06), एमकॉम (23), एमएड (17), एम फार्म (फार्मासिटिक्स – 02), एम फार्म (फार्माकोलॉजी – 01) एवं पीजी डिपोमा इन योग (07) विषयानुसार विभिन्न वर्गों (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं इडब्लूएस) में रिक्त सीटों की विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें