Loading election data...

Bihar News: अरबी-फारसी विवि में पीजी में नामांकन के लिए 30 तक करें आवेदन, नये एकेडमिक भवन में पढ़ाई शुरू

Bihar News: मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय का अब अपना अलग नया कैंपस व भव्य भवन है. कैंपस में नये एकेडमिक भवन में अब पढ़ाई शुरू हो चुकी है. नये सत्र की पढ़ाई भी इसी भवन में होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 8:14 AM

पटना. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (सत्र 2022-2024) एमबीए व एमए इंग्लिश, उर्दू, अरबी, पर्सियन, इस्लामिक स्टडीज, एजुकेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के सत्र 2022-2024 में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. नामांकन के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी के लिए छात्र विवि का ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. इसकी अधिसूचना भी नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी गयी है. वहां आवेदन के लिंक जारी किया गया है.

एमबीए में 60 व अन्य विषयों में 40-40 सीटें

एमबीए के निदेशक तथा विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर मो फैजानुद्दीन ने कहा कि एमबीए के लिए विश्वविद्यालय में 60 सीटें हैं. उसके लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन हर वर्षकिया जाता है. इसके अतिरिक्त अन्य विषयों में जो योग्य छात्र हैं, उनका सीधा नामांकन होता है. उसमें टेस्ट देने की आ‌वश्यकता नहीं होती. उन विषयों में प्रत्येक में 40 सीटें मौजूद हैं. 300 रुपये आवेदन फीस के रूप में जमा कर वेबसाइट पर छात्र यूजर आइडी बना सकते हैं. उसके बाद पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं. नामांकन के समय छात्र-छात्राओं को सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे.

Also Read: Bihar News: दिसंबर तक विश्वविद्यालयों की सभी लंबित परीक्षाओं का होगा आयोजन, शिक्षा विभाग को सौंपा कैलेंडर
नये एकेडमिक भवन में शुरू हो चुकी है पढ़ाई

मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय का अब अपना अलग नया कैंपस व भव्य भवन है. कैंपस में नये एकेडमिक भवन में अब पढ़ाई शुरू हो चुकी है. नये सत्र की पढ़ाई भी इसी भवन में होगी. यहां भव्य कैंपस बनाया गया है. प्रशासनिक भवन अलग है.अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है. दो हॉस्टल कैंपस में बनकर तैयार हैं. वहां अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सौ और छात्राओं के लिए सौ सीटें उपलब्ध हैं. कुछ छात्रों को हॉस्टल एलॉट भी कर दिया गया है. नये छात्रों को भी हॉस्टल एलॉट किया जायेगा. विश्वविद्यालय में अपनी अलग लाइब्रेी भी मौजूद है.

Next Article

Exit mobile version