पटना. बुधवार को प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. पटना सहित लगभग 30 जिले केवल एक ही दिन में सभी नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं. वहीं करीब आठ जिले ऐसे हैं, जिन्हाेंने नियुक्ति पत्र बांटने तीन दिनों का शेड्यूल जारी किया है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से निर्देशित किया है कि वह हर हाल में 26 तारीख तक नियुक्ति पत्र बांट दें.
उल्लेखनीय है कि कुछ एक जिलों ने दो मार्च तक शेड्यूल जारी किया था, जिसे संशोधित करा कर 26 तारीख तक नियुक्ति पत्र बांटने का दबाव बनाया गया है. अकेले 23 फरवरी को करीब 25-30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की संभावना है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में प्राथमिक नियोजन में करीब सात साल बाद नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. अंतिम बार 2015 के बाद यह नियुक्तियां होने जा रही हैं. इस तरह छठे चरण के लिए 23 तारीख से 42047 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी.
विभागीय जानकारी मुताबिक सीतामढ़ी, दरभंगा,मधुबनी , बेगूसराय,समस्तीपुर,रोहतास और खगड़िया व जुमुई आदि ने नियुक्ति पत्र बांटने का शेड्यूल एक से अधिक दिनों तक के लिए निर्धारित किया गया है. इधर नाम,पता आदि और दस्तावेजों में विसंगतियां सुधरवाने के लिए काफी प्रत्याशी शिक्षा विभाग के चक्कर लगाते दिखे हैं. शिक्षा विभाग का कहना है कि हम तथ्यों की सत्यता परखने के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं.
-
दरभंगा- 4794
-
मुजफ्फरपुर-2429
-
समस्तीपुर-2017
-
नालंदा-1787
-
पश्चिमी चंपारण-1536
-
बांका -1511
-
औरंगाबाद-1485
-
गया-1466
-
भोजपुर-1402
-
भागलपुर-1381
-
रोहतास-1361
-
मधुबनी-1342
-
बेगूसराय-1280
-
पटना- 1239
-
सीतामढ़ी-1148
-
पूर्वी चंपारण-1078
-
वैशाली- 1060
-
सिवान-1056