16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1767 अमीनों की नियुक्ति इस सप्ताह होगी शुरू, चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी कर अमीन के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इन सभी का चयन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा सीबीटी परीक्षा 2019 के माध्यम से हुआ था.

बिहार में 1767 अमीन पद के लिये चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है. सभी जिलाधिकारियों को चयनित अमीनों की नियुक्ति एक सप्ताह में पूरा करने के लिए कहा गया है. जिससे कि इनकी ट्रेनिंग जल्द शुरू की जा सके.

कागजात की जांच पूरी करने की कार्रवाई शुरू

फिलहाल चयनित अमीनों के कागजात की जांच प्रक्रिया सभी जिलों में इसी सप्ताह पूरा करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत मूल प्रमाण पत्र व सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों से उनके प्रमाण सही होने के संबंध में शपथ पत्र लिया जायेगा. भविष्य में कोई त्रुटि पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

प्रशिक्षकों का पैनल बनाने की तैयारी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्र जारी कर अमीन के पद पर नियुक्ति के लिए कोटिवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इन सभी का चयन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा सीबीटी परीक्षा 2019 के माध्यम से हुआ था. इन सभी 1767 अमीनों की नियुक्ति पटना के शास्त्रीनगर सहित बोधगया स्थित प्रशिक्षण संस्थान में होगा. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने योग्य प्रशिक्षकों का पैनल बनाने की तैयारी की है.

Also Read: Sarkari Naukri: पटना के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1958 शिक्षकों के पद खाली, जानें किस विषय में कितनी रिक्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें