Loading election data...

बिहार के स्कूलों में लाइब्रेरियन के पदों पर होगी नियुक्ति, नयी नियमावली तैयार

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्क्रमित स्कूलों में अधिकतर पद पूरी तरह रिक्त पड़े हुए हैं. प्लस टू स्कूलों के लिए लाइब्रेरियन के पहले से पद रिक्त सृजित पदों की संख्या नौ सौ से अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2023 1:33 AM

बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) और कक्षा एक से आठ वीं तक के स्कूलों के लिए शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ( शारीरिक शिक्षा ) की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली बनायी जा रही है. नियमावली तैयार हो चुकी है. शिक्षा विभाग अब इसे फाइनल टच देने जा रहा है. नियमावली के साथ-साथ पद सृजन की कार्यवाही भी समानांतर चल रही है. नियमावली मई के अंतिम सप्ताह अथवा जून के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है.

उत्क्रमित स्कूलों में अधिकतर पद पूरी तरह रिक्त

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्क्रमित स्कूलों में अधिकतर पद पूरी तरह रिक्त पड़े हुए हैं. प्लस टू स्कूलों के लिए लाइब्रेरियन के पहले से पद रिक्त सृजित पदों की संख्या नौ सौ से अधिक है. हालांकि, उत्क्रमित तीन हजार से अधिक प्लस टू स्कूलों में लाइब्रेरियन की जरूरत होगी. हालांकि, शिक्षा विभाग अभी पद की जरूरत का आकलन कर रहा है. अभी तक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए कोई औपचारिक नियमावली नहीं है. शारीरिक शिक्षकों की अभी तक की नियुक्तियां केवल सेवा शर्तों के आधार पर की जाती हैं. लिहाजा नये सिरे से नियमावली बनायी जा रही है.

संग्रहालयाध्यक्ष और व्याख्याता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का अंतिम आंसर की जारी

सहायक संग्रहालयाध्यक्ष, शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी और सहायक निदेशक वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर का अंतिम आंसर की बीपीएससी ने जारी कर दिया है. प्रथम और दूसरे प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति नहीं मिलने के बाद उसको ही अंतिम मानते हुए यह जारी किया गया है. व्याख्याता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग नियुक्ति परीक्षा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय का अंतिम आंसर की भी बीपीएससी ने बुधवार को जारी कर दिया है. यह प्रोविजनल आंसर की के पांच प्रश्नों पर प्राप्त आपत्ति पर विचार करने के बाद जारी किया गया.

Also Read: बिहार से हज जाने वाले यात्रियों के लिए कई तरह के इंतजाम, एसी बस से पहुंचाया जायेगा गया एयरपोर्ट

Next Article

Exit mobile version