Sarkari Naukri: बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, अगले माह जारी हो सकता है विज्ञापन

यह तय है कि जल्दी ही शुरू होने जा रहे शिक्षक नियोजन में सर्वाधिक नियुक्तियां नियुक्तियां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी होंगी. अगले चरण की नियुक्ति की अधियाचना पूरी तरह विषयवार रिजल्ट आने के बाद ही भेजी जायेगी. विज्ञापन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 9:58 PM
an image

पटना. शिक्षा विभाग शिक्षक नियुक्तियों का एक और चरण फिर शुरू करने जा रहा है. विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अगले फेज में करीब 1.10 लाख के आसपास नियुक्तियां संभव है. शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग से बची रिक्तियों की जानकारी मांगने जा रहा है. इसके बाद तय होगा कि असल में किस विषय में कितनी नियुक्तियां करनी हैं. हालांकि यह तय है कि जल्दी ही शुरू होने जा रहे शिक्षक नियोजन में सर्वाधिक नियुक्तियां नियुक्तियां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी होंगी. अगले चरण की नियुक्ति की अधियाचना पूरी तरह विषयवार रिजल्ट आने के बाद ही भेजी जायेगी. विज्ञापन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है.

करीब एक लाख दस हजार रिक्तियां संभव

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये बतायी गयी अभी तक की जानकारी के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए कुल 90804 रिक्त पदों में से केवल 49905 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं. इस तरह अभी भी 40899 पद रिक्त रह गये हैं. अगर इसमें हाल ही में प्लस टू स्कूलों के लिए सृजित 37710 पदों को जोड़ दें तो कुल संभावित रिक्त पदों की संख्या 78609 होगी. जबकि कक्षा छह से आठ के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 31982 है. इन सभी को जोड़ दें तो करीब एक लाख दस हजार रिक्तियां संभव हैं, जिनके लिए अगले चरण में नियुक्तियां की जानी हैं.

Also Read: बिहार में शिथिल हुआ नियम, अब ग्रेजुएट शिक्षक भी बनेंगे मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापक, जानें नयी सेवा शर्तें

69 हजार से अधिक पदों का कराया गया रोस्टर क्लियरेंस

अगले चरण के लिए शिक्षा विभाग की बिहार लोक सेवा आयोग के बीच अनौपचारिक मीटिंग हो चुकी है. विभाग रोस्टर क्लियरेंस भी करा चुका है. रोस्टर क्लियरेंस 69 हजार से अधिक पदों का कराया गया है. पहले चरण की भर्ती में जो पद रिक्त रह गये हैं, उनका रोस्टर क्लियरेंस एक बार फिर कराना होगा. यही वजह है कि अधियाचना भेजने में समय लग सकता है. फिलहाल यह तय है कि अगले चरण के शिक्षक नियोजन में एक बार फिर प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की संख्या अधिक होगी.

दीपावली की छुट्टियों के बाद स्कूलों में पहुंच जायेंगे ट्रेंड शिक्षक

प्लस टू स्कूलों में पदस्थ करने की रणनीति में जुटा शिक्षा विभाग- माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के चयनित शिक्षकों शिक्षा विभाग सबसे पहले उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में नियुक्त करेगा. दरअसल यही वह स्कूल हैं, जहां विभिन्न शिक्षकों के पद रिक्त हैं. बच्चों की संख्या काफी है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि आठ हजार से अधिक उत्क्रमित स्कूलों में शिक्षकों को चल रही प्रारंभिक ट्रेनिंग के बाद पहुंचाया जायेगा. फिलहाल दीपावली की छुट्टियों के बाद ट्रेंड शिक्षक स्कूलों में पहुंच जायेंगे.

Exit mobile version