राजभवन ने बिहार के पांच विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की नियुक्ति कर दी है. राज्यपाल सह कुलाधिपति की सहमति से इस आशय की अधिसूचना राजभवन ने जारी कर दी है. इन सभी कुलसचिवों को मंगलवार को ही कार्यभार संभालने के आदेश दिये गये हैं.
-
सिवान के डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पंडित को एलएन मिथिला विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है.
-
जेपी विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ रंजीत कुमार को जेपी विश्वविद्यालय का ही कुल सचिव बनाया गया है.
-
पटना विश्वविद्यालय में इंग्लिश विभाग के एसोसिएट प्रो समीर कुमार शर्मा को मगध विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है.
-
कर्नल (रिटायर्ड) बिजोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय का कुल सचिव बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक डॉ बिजोय कुमार झारखंड के निवासी हैं.
-
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो डॉ संजय कुमार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में कुल सचिव बनाया गया है.
राज्यपाल के प्रधान सचिव रोबर्ट एल चोंग्थू की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी. जानकारी के मुताबिक काफी समय से इन विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलसचिवों की नियुक्ति नहीं की गयी थी. इधर, राजभवन की तरफ से जारी एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक कर्नल कमलेश कुमार को अगले आदेश तक के लिए एक बार फिर एमएमएच अरेबिक एंड पर्शियन विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है. इससे पहले एक आदेश जारी कर रजिस्ट्रार के रूप में उनके काम करने पर राजभवन ने ही पाबंदी लगा दी थी.
Also Read: बिहार में तीन साल से जमे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का होगा तबादला, विभाग ने मांगी सूची