23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में दारोगा के 1288 पदों पर होगी नियुक्ति, गृह विभाग ने दी मंजूरी, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

बिहार में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद राज्य में दरोगा के 1288 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है. गृह विभाग ने इसको मंजूरी दे दी है.

BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिय अच्छी खबर है. सिपाही भर्ती के बाद अब जल्द ही दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) के 1288 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए गृह विभाग ने रोस्टर को मंजूरी दे दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय जल्द ही इस रोस्टर के विरुद्ध बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को अधियाचना भेज देगा. इसके बाद आयोग के स्तर पर नियुक्ति को लेकर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जायेगा.

खेल कूद कोटा से भरे जाएंगे 13 पद

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस नियुक्ति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दारोगा के 1288 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए गृह विभाग से प्राप्त रोस्टर क्लियरेंस के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 1288 पदों में से एक प्रतिशत यानि कुल 13 पदों पर खेल कूद कोटा के अंतर्गत नियुक्ति होगी. शेष 1275 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना प्रपत्र 24 घंटे के अंदर आयोग को भेज दिया जायेगा. 1288 में 35 फीसदी यानी 455 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जायेगी. आयोग के विज्ञापन में बहाली की शर्तें विस्तार से उल्लेखित होंगी.

अक्टूबर 2023 में प्रकाशित हो सकता है विज्ञापन

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर 2023 में इसका विज्ञापन प्रकाशित होने की संभावना है. मालूम हो कि वर्तमान में 21391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके लिए करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. अक्तूबर में एक, सात व 15 तारीख को दोनों पालियों में लिखित परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अगले चरण की शारीरिक जांच व दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे.

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के लिए बीपीएसएससी की ओर से आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण रखी जा सकती है. वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की जा सकती है. आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी.

bpssc.bih.nic.in पर मिलेगी सूचना

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक करते रहें. आवेदन के लिए विज्ञापन जारी होते ही पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरणों सहित भर्ती प्रक्रिया के बारे में विवरण उचित समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकेगी.

Also Read: बिहार: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक सेवामुक्त, इंटर में कम नंबर आने पर मुखिया से कराया था नियोजन

कैसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले बीपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद वेबसाइट पर ‘बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 पंजीकरण’ के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

  • इसके बाद लॉगिन विंडो खुलेगा जहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि, संपर्क विवरण आदि सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी

  • इसके बाद मांग गए डॉक्युमेंट्स अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें