Bihar: मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल बनने की अड़चन की गयी दूर, समस्तीपुर व दरभंगा का सफर भी अब होगा आसान

मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस पुल को बनाने में जो अड़चनें सामने आ रही थी. उसे मुख्यमंत्री के सामने रखा गया था. वहीं अब इसके पहुंच पथ के लिए 15 करोड़ रूपए दिए गए हैं. जिसके बाद अब तेजी से ये पुल बन सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 3:39 PM

मुजफ्फरपुर के सोडा गोदाम से अहियापुर के बीच डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज के पास उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ का रास्ता साफ हो गया. भूमि अधिग्रहण को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को 15 करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिये हैं.

सीएम के सामने उठा था मामला

इस पुल का निर्माण पहुंच पथ को लेकर रुका था. इसमें भू अर्जन को लेकर अड़चन हो रही थी. अब इस प्रोजेक्ट में आ रही अड‍़चन को प्रशासनिक अधिकारियों ने सुलझा लिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट में भी सीएम के समक्ष यह मामला उठा था.

पुल बनने से ट्रैफिक लोड होगा कम

इस पुल के बनने से अखाड़ाघाट पुल का लोड काफी कम हो जायेगा. मुशहरी की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दरभंगा की ओर से जाना है, वह सीधे इस पुल होकर निकल जायेंगे. ये वाहन अभी एनएच होकर या शहर के अंदर से अखाड़ाघाट पुल होकर जीरोमाइल होते हुए निकलते हैं. इसी तरह दरभंगा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मुशहरी समस्तीपुर की ओर से जाना होगा, उन्हें भी आवागमन में काफी सुविधा होगी.

Also Read: बिहार में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गए युवक की कर दी नसबंदी, शादी के बाद बच्चे का कर रहा था प्लान…
नौ साल पहले शुरू हुआ था निर्माण

फरवरी 2014 में जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास लकड़ीढ़ाई पुल का काम शुरू हुआ था. चंदवारा में बूढ़ी गंडक नदी पर करीब 45-45 करोड़ की इन योजनाओं को 2017-18 में ही पूरा कर लिया जाना था. लेकिन, सात साल बाद बीतने और पुल के तीन हिस्से बनने के बावजूद काम अधूरा है. इसकी वजह पुल काे दाेनाें तरफ जोड़ने के लिए अप्रोच राेड का काम शुरू तक नहीं हुआ है. इसके लिए 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण लटका था.

Next Article

Exit mobile version