पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में सिमतुला आवासीय विद्यालय में 127 पदों पर बहाली समेत कई बड़े फैसले लिए गये हैं.
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस ब्रिफिंग करते मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने ये दी जानकारी.
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक सिमतुला आवासीय विद्यालय में 127 पदों पर बहाली को हरी झंडी दे दी गयी है. सिमतुला आवासीय विद्यालय में एक प्राचार्य, एक उपप्राचार्य, 62 शिक्षक और 63 शिक्षकेत्तर कर्मचारी की नियुक्ति होगी.
इसी प्रकार राजभवन में फिजियोथेरेपिस्ट की बहाली को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. राजकीय तिब्बी कॉलेज कदमकुआं के नये परिसर का निर्माण नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में होगा. इसके लिए 2644491000 अरब की राशि की स्वीकृति मिली.
कैबिनेट की बैठक में लिये गये अन्य फैसलों में से एक फैसला यह हुआ कि गया के अतरी के तत्कालीन प्रभारी डॉ कविन्द प्रसाद सिंह को ऐच्छिक रिटायरमेंट दी गयी. साथ में डॉ सुनील कुमार चौधरी, डॉ शिवानी सिंह, डॉ मोहम्मद सबाह अंसारी और डॉ असलम हुसैन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
Posted by Ashish Jha