Loading election data...

कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम शुरू करने के लिए राज्य कैबिनेट से मिली मंजूरी, बिहार के इन जिलों को लाभ

Bihar News: कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम शुरू करने के लिए राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिली है. बाढ़ के प्रभाव को कम करने और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप यह एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2022 7:32 AM

पटना. राज्य की महत्वाकांक्षी कोसी-मेची लिंक परियोजना का काम जल्द शुरू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए हरी झंडी मिल गयी है. इसके डीपीआर गठन, सर्वेक्षण और अन्वेषण कार्य के लिए करीब दो करोड़ 78 लाख रुपये की प्रशासनिक और खर्च की स्वीकृति मिल गयी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि यह परियोजना सीमांचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बाढ़ के प्रभाव को कम करने और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना के अनुरूप यह एक अति महत्वाकांक्षी परियोजना है.

पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया को मिलेगा लाभ

इसके पूर्ण होने से सीमांचल के चार जिलों- पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया के करीब दो लाख 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के साथ-साथ बाढ़ से भी राहत मिलेगी. मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करते हुए , इसके लिए केंद्रांश 60 फीसदी और राज्यांश 40 फीसदी के रूप में बजटीय प्रावधान की मंजूरी दी गयी है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से कोसी-मेची लिंक परियोजना लिए भी मध्य प्रदेश की केन-बेतवा लिंक परियोजना के तर्ज पर केंद्रांश 90 फीसदी और राज्यांश 10 फीसदी बजटीय प्रावधान की मांग जारी है.

Also Read: सौर ऊर्जा की खरीद को लेकर हुआ करार, बांका-जमुई में लगेगी 200 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की परियोजना
परियोजना से चार जिलों को होगा लाभ

इस परियोजना से अररिया जिले में 69,642 हेक्टेयर, पूर्णिया जिले में 69,970 हेक्टेयर, किशनगंज जिले में 39,548 हेक्टेयर और कटिहार जिले में 35,653 हेक्टेयर, यानी कुल 2,14,813 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी. इस परियोजना के कार्यान्वयन से अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज, कुर्साकाटा, सिकटी, पलासी, जोकीहाट एवं अररिया प्रखंड, किशनगंज जिला अंतर्गत टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, बहादुरगंज एव कोचाधामन प्रखंड, पूर्णिया जिला अंतर्गत बैसा, अमौर एवं बायसी प्रखंड तथा कटिहार जिला अंतर्गत कदवा, डंडखोड़ा, प्राणपुर, मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड लाभान्वित होंगे. इस परियोजना के अंतर्गत कुल लगभग 1397 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, जिसमें से 632 हेक्टेयर भूमि पूर्व से अधिग्रहित है, जबकि 765 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version