Loading election data...

पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, बना बिहार का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में पूर्णिया में एक नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी. पूर्णिया के जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2021 6:40 AM

पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में पूर्णिया में एक नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी. पूर्णिया के जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा.

मेडिकल कॉलेज के लिए सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के अलावा सभी आधारभूत संरचना और संसाधन उपलब्ध कराने पर सहमति दी गयी. कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगायी गयी.

राज्य में एमबीबीसी की बढ़ जायेंगी 100 सीटें

यह राज्य का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा. वहां पर एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होगा. साथ ही इलाज के लिए कम-से-कम 500 बेडों की सुविधा होगी. इसके साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1390 हो जायेंगी. अभी यहां सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1290 सीटें हैं. इनमें पीएमसीए

च में 200, एनएमसीएच पटना में 150, जेएलएनएमसीएच भागलपुर, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया, डीएमसीएच दरभंगा, जीएमसी बेतिया, विम्स पावापुरी व आइजीआइएमएस पटना में 120-120 और जेकेटीएमसीएच मधेपुरा में 100 सीटें हैं.

राज्य में 10 और मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित

इसके अलावा राज्य 10 और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का निर्माण पाइपलाइन में है. जमुई , बक्सर, सीवान, छपरा, समस्तीपुर, महुआ (वैशाली), आरा, बेगूसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना प्रस्तावित हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version