Loading election data...

पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू की सदस्यता छोड़ी, कहा- नीतीश कुमार ने जंगलराज के युवराज को उत्तराधिकारी बना लिया

उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने के बाद पार्टी को एक और झटका लगा है. पार्टी की एक और नेता ने शुक्रवार को जदयू छोड़ने का ऐलान कर दिया. आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 4:08 PM

पटना. उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने के बाद पार्टी को एक और झटका लगा है. पार्टी की एक और नेता ने शुक्रवार को जदयू छोड़ने का ऐलान कर दिया. आरा की पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीना सिंह ने अपना इस्तीफा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेज दिया है. पटना में आयोजित संवादददाता सम्मेलन में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जंगलराज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी बना लिया है.

भोजपुर इलाके में जदयू को झटका 

बिहार के आरा से पूर्व सांसद रही मीना सिंह आरा से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं. इसके बाद अब वो खुद जदयू से अलग होने का ऐलान कर दिया है. यह लोकसभा से पहले जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थामनेवाली है. मीना सिंह के भाजपा में जाने से भोजपुर इलाके में महागठबंधन खासकर जदयू को लोकसभा चुनाव में काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है.

मीना सिंह के पति भी रह चुके हैं सांसद 

जदयू की पूर्व सांसद मीना सिंह के पति का निधन हो चुका है. इनके पति भी बिक्रमगंज से सांसद रह चुके हैं. मीना सिंह 2009 में आरा से सांसद चुनी गईं. 2014 तक यहां का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था. इसके पहले कि अगर बात करें तो मीना सिंह 2008 में उपचुनाव में जीत कर बिक्रमगंज लोकसभा सीट क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व किया था. 2014 में मोदी लहर में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में मीना सिंह चुनाव से दूर रहीं. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

Next Article

Exit mobile version