16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पति से विवाद के बाद तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला, बच्चों ने भागकर बचाई जान, मां की मौत

आरा में पति के अवैध संबंध से नाराज एक पत्नी अपने तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे आ कर पटरी पर बैठ गई. जहां ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई. जबकि इस दौरान उसके तीनों बच्चे चलती ट्रेन की जद्द में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

बिहार के आरा में अवैध संबंध को लेकर पति से झगड़े के बाद एक महिला खुदकुशी करने के लिए अपने तीन छोटे -छोटे मासूम बच्चों को साथ लेकर आरा जंक्शन स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने खड़ी हो गयी. जहां इस घटना में महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बेटे का पैर कट गया है, जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है और बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं ट्रेन को आते देखकर उसकी बड़ी बेटी ज्योति कुमारी किसी तरह रेलवे ट्रैक से भाग निकली, जिससे उसकी जान बच गयी.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मृतका नवादा थाना के केजी रोड में गर्ल्स स्कूल स्थित गली निवासी मनीष कुमार की 25 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी थी. घायलों में उसकी 10 वर्षीया पुत्री जया कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार शामिल हैं. घटना आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप न्यू ओवरब्रिज के नजदीक शनिवार की सुबह की है. घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर मामले की छानबीन में जुट गई.

पति से झगड़ा होने के बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंची पत्नी

बताया जा रहा है कि गुड़िया देवी को अपने पति मनीष कुमार का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने का संदेह था. उसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. शनिवार की सुबह पति को घर बुलाने को लेकर गुड़िया देवी का मोबाइल पर पति के साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद मनीष कुमार ने घर आने से इंकार कर दिया. उसके बाद गुड़िया देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची और हाथ पकड़ कर बैठ गयी. कुछ ही देर के बाद हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. उसकी चपेट में आने से गुड़िया देवी, उसका बेटा और एक बेटी जख्मी हो गयी. उसके बाद तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मामूली रूप से जख्मी छोटी बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

ट्रेन को आते देख भागने लगे बच्चे, पर मां ने पकड़ लिया दो बच्चों के हाथ

इस घटना में सकुशल बची बड़ी बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि सुबह में मोबाइल पर मां-पिता के बीच झगड़ा हुआ. उसके बाद मां गुस्से में उसे, उसके भाई कौशिक और बहन जया कुमारी को लेकर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी साइड न्यू ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पहुंची. वहां वह हम तीनों के हाथ पकड़ कर ट्रैक पर बैठ गयी. तभी हिमगिरि ट्रेन आ गयी. उसे देख तीनों भाई- बहन मां का हाथ छुड़ाकर भागने लगे. तब मां ने उसके भाई कौशिक का हाथ पकड़ लिया, जबकि वह और उसकी छोटी बहन जया कुमारी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गयीं. भागने के क्रम में उसकी छोटी बहन जया कुमारी घायल हो गयी. वहीं ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका भाई कौशिक कुमार भी ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया. उसके बाद उसी ट्रेन से जा रहे यात्रियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी मां को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके छोटे भाई कौशिक कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे में उसके भाई कौशिक कुमार का दाहिना पैर कट गया है.

Also Read: शत्रुघ्न सिन्हा ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- उनमें कोई कमी नहीं, कोहराम मचेगा, हमारा I.N.D.I.A. जीतेगा

पापा-मम्मी में हमेशा होती थी लड़ाई

बेटी ज्योति ने बताया कि पिता किसी अन्य महिला से हमेशा बात करते थे, जिसको लेकर हमेशा लड़ाई होती थी. साथ ही उसके पिता द्वारा उसकी मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज की जाती थी. शनिवार की सुबह उसके पिता घर से बाहर निकले हुए थे. तब उसकी मां ने उन्हें फोन कर घर बुलाया, लेकिन वह नहीं आये. उसे लेकर फोन पर ही दोनों के बीच गाली-गलौज हुई. तब उसके पिता ने कहा कि तुम्हें जो करना है, कर लो मैं नहीं आउंगा. उसके बाद उसकी मां गुस्से में तीनों को लेकर घर से निकल गयी. इधर पति-पत्नी के इस झगड़े ने तीन बच्चों से उनकी मां छीन ली. बताया जा रहा है कि गुड़िया देवी को दो पुत्री ज्योति, जया और एक पुत्र कौशिक है. घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें