17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया: उत्पाद विभाग के नशे में धुत चालक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों में मारी ठोकर, लोगों ने की जमकर पिटाई

शहर के अति सुरक्षित एसपी आवास के पास सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की गाड़ी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. विभागीय गाड़ी (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11एम 9234) लेकर जा रहे वाहन चालक ने पहले एसपी आवास निकट सड़क से दूर पार्किंग की गयी एक गाड़ी को सीधे ठोक दिया.

अररिया. शहर के अति सुरक्षित एसपी आवास के पास सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की गाड़ी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. विभागीय गाड़ी (रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11एम 9234) लेकर जा रहे वाहन चालक ने पहले एसपी आवास निकट सड़क से दूर पार्किंग की गयी एक गाड़ी को सीधे ठोक दिया. वहां से फरार होने के क्रम में उसने दो और वाहनों में जबरदस्त टक्कर मार दी. संयोग रहा कि इस दौरान कोई जान की क्षति नहीं हुई. तेज रफ्तार भाग रहे गाड़ी चालक को आखिर का लोगों ने बस स्टैंड पास धर दबोचा. जब चालक को गाड़ी से उतारा गया तो वो नशे में धुत मिला. इतना ही नहीं वह इतने नशे में था कि सड़क पर घंटों ड्रामा किया. वाहन चालक का नाम ओमनार बीन टोल निवासी शिव नारायण बताया जाता है.

पुलिस ने आरोपित चालक को लोगों से बचाया 

घटना की सूचना जब नगर थाने को मिली तो पहले वहां से टाइगर मोबाइल गाड़ी पहुंची. तब तक लोगों ने नशे में धुत चालक की जमकर पिटाई कर दी थी. मामला बिगड़ता देख नगर थाने की गश्ती दल भी एसआइ शाहिद खान के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में जमा लोगों से वाहन चालक को बचाया जा सका. पुलिस का कहना है कि शिव नारायण उत्पाद विभाग में चालक पद पर कार्यरत है. शराब के नशे में इसने वाहन चलाते हुए आज एक के बाद एक तीन अलग अलग वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया है. इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. नशे में धुत वाहन चालक को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहां चालक का मेडिकल जांच होने के बाद अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई है.

जांच में जुटी पुलिस 

इधर, एसपी आवास के पास सड़क से दूर अपनी गाड़ी पार्क करनेवाले गाड़ी मालिक ने नगर थाने में चालक शिवनारायण व उत्पाद विभाग पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. शेष दो क्षतिग्रस्त गाड़ियों के मालिकों ने अब तक थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. इस बीच, जिला उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि उक्त चालक का बैकग्राउंड अच्छा था. इसलिए उसे संविदा पर चालक की नौकरी में रखा गया था. हालांकि चालक शिवनारायण को अब हटा दिया गया है.

अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें