16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया: घरेलू विवाद में पिता की गोली मारकर हत्या, हथियार के साथ आरोपी बेटा गिरफ्तार

पुराने घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला तीनखंभा वार्ड संख्या एक की है.

अररिया. पुराने घरेलू विवाद को लेकर पुत्र ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे बसमतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला तीनखंभा वार्ड संख्या एक की है. मृतक अबूजर आलम के पुत्र मोहम्मद इसहाक ने बताया कि परिवार में घरेलू विवाद काफी दिनों से चल रहा था. इस पुराने विवाद को लेकर अक्सर उसका मोहम्मद सिराज से झगड़ा हुआ करता था. रविवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि मोहम्मद सिराज ने तलवार से उस पर वार कर दिया. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए पिता अबुजर आलम आये तो सिराज ने कमर से पिस्टल निकाल कर पिता के सीने में दनादन तीन गोली दाग दी.

पिता के सीने में तो भाई के पैर में मारी गोली

मोहम्मद इसहाक ने बताया कि गोली लगते ही पिता तत्काल जमीन पर गिर गये. उसे देखने के लिए दूसरा भाई झुका ही था कि कि युवक ने उस पर भी गोली चला दी. गोली दूसरे भाई के पैर में लगी, जिससे वो जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मोहम्मद सिराज को पकड़ कर उससे हथियार छीन लिया. साथ ही किसी ने मौके से बसमतिया ओपी को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. छीने गए हथियार को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया और तत्काल घटना की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपित बेटे से चल रही है पूछताछ

घटना के संबंध में बसमतिया ओपी अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सिराज को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. घटना किस बात को लेकर हुई है, इसमें उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है, सभी सवाल पूछे जा रहे हैं. आरोपी सिराज से यह जानकारी भी ली जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से लिया है, ताकि उसकी भी गिरफ्तारी की जा सके. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने हत्या में उपयोग किये गये हथियार को भी पुलिस के सुपुर्द किया है. जिसकी जांच के लिए एफएसएल को भेजा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी मिल पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें