अररिया में चौथी कक्षा की छात्रा के साथ शिक्षक कर रहा था छेड़छाड़, लोगों ने पहले की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा
शहर के कन्या मध्य विद्यालय खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 11 के शिक्षक किशलय मिश्रा उर्फ तुलसी पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि छात्रा ने लगाया है.
मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया. शहर के कन्या मध्य विद्यालय खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 11 के शिक्षक किशलय मिश्रा उर्फ तुलसी पर चौथी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि छात्रा ने लगाया है. छात्रा ने कहा है कि शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं. छात्रा के आरोप पर पहले तो लोगों ने आरोपित शिक्षक की जमकर धुनाई की, फिर उस को पुलिस के हाथों सौंप दिया. पुलिस शिक्षक को नगर थाना ले आयी है. वहां एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने पीड़िता छात्रा व अभिभावक से बातचीत करने के बाद आरोपी शिक्षक से भी गहन पूछताछ की. छात्रा की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शिक्षक पर पहले भी लगे हैं अश्लीलता के आरोप
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि रविवार को मेरी 12 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 04 में पढ़ती है स्कूल गयी. कक्षा में उसी स्कूल का शिक्षक किशलय मिश्रा उर्फ तुलसी पढ़ा रहा था. मेरी पुत्री अपने हथेली पर पेन से कुछ आकृति बनायी हुई थी. उक्त शिक्षक की नजर उस लड़की के हथेली पर बने आकृति पर पड़ी. शिक्षक ने उसकी हथेली देखते-देखते उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ डाल दिया. तभी लड़की कुछ नहीं बोली. लेकिन जब वह घर आयी तो सारी बातें अपने परिजन को बताया. गुस्साये परिजन सोमवार को स्कूल पहुंच कर सारी बात की जानकारी प्रधानाध्यापक से किया. वहीं पीड़ित शिक्षक से भी पूछताछ की गई. देखते हीं देखते भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. कुछ लोगों शिक्षक से हाथापाई भी करने लगे.
शिक्षक ने खुद को बताया निर्दोश
इधर, मामले की सूचना नगर थाना को दिया गया. सूचना पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह व प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील मंडल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच व मामला शांत कराया व शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़ित नाबालिग छात्रा के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त शिक्षक द्वारा ऐसा हीं अन्य दो मामला पिछले छह महीने में किया गया है. मामले के संबंध में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार कर लिया गया है मामला संज्ञान में आया है. लड़की के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अपना पक्ष रखते हुए आरोपित शिक्षक किशलय मिश्रा उर्फ तुलसी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं. मुझे कुछ शिक्षकों द्वारा फसाया जा रहा है. मामला गलत है. मेरे द्वारा ऐसा नहीं किया गया है.