बिहार: अररिया में ट्रैक्टर चालक की गोली मार हत्या, शरीर में मिले तीन गोली के निशान
बिहार: अररिया के रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 स्थित एक बांस का झाड़ी में शनिवार के सुबह में एक युवक का शव मिला. शव मिलते हीं क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
बिहार: अररिया के रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 स्थित एक बांस का झाड़ी में शनिवार के सुबह में एक युवक का शव मिला. शव मिलते हीं क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जानकारी मुताबिक युवक की पहचान धोबनिया पंचायत के वार्ड संख्या 08 करंकिया गांव निवासी मो तारीकुल इस्लाम (35)पिता जुबेर आलम के रूप में की गयी है. युवक शुक्रवार की शाम के 04 बजे मिट्टी काटने के लिए जेसीबी देखने की बात कह कर घर से निकला था. हालांकि, इसके बाद वो देर रात तक नहीं लौटा. इसके बाद, घरवालों ने मृतक की खोजबीन शुरू की.
मृतक का मोबाइल आ रहा था बंद
परिजनों ने बताया कि देर रात तक जब मो तारीकुल इस्लाम घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसके फोन पर कॉल करना शुरू किया. मगर, उसका फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद परिवार के लोग पड़ोसियों की मदद से उसे खोजने के लिए निकलें. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. लेकिन, सुबह में शव घर से दक्षिण दिशा की ओर तीन किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक मो तारीकुल को तीन गोली मारा गया है. तब उसकी मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन, डीएसपी रामपुकार सिंह, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर आदि ने घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन में जुट गये.
Also Read: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ले पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पहले पीठ थपथपाया और अब..
जल्द होगा उद्भदेन: डीएसपी अररिया
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अररिया अररिया रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द कांड का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि मामले में गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, परिवार के सदस्यों का बयान भी लिया गया है. हत्या के कारण का पुलिस पता लगा रही है.