10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
-2-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी पुलिस ने मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी वार्ड संख्या 09 के समीप एक बाइक से 10 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी. बाइक सवार पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार नेपाल तरफ से शराब का खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. सूचना पर पुलिस टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया. हालांकि कारोबारी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. बीआर 38 एल 8979 की तलाशी लेने पर 10 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है