14- प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में एक घर में शुक्रवार देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब-तक कई घरों के सारे सामान जल गये. लोगों ने बताया कि इस आग लगने की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. पीड़िता हफीजा खातून ने बताया कि वे और उनके घर के अन्य सदस्य सभी सोये हुए थे. तभी अचानक घर के बिजली बोर्ड में आग लग गयी. घर से धुआं उठने लगा. धीरे-धीरे आग की लपेट में अन्य घर भी आ गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. वहीं आग लगने की घटना की सूचना बथनाहा पुलिस व स्थानीय प्रशासन को भी दिया गया. अंचल पदाधिकारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी कमरुल होदा ने जांच किया. पीड़ित परिवार के लोगों मदद का भरोसा दिया. वहीं अगलगी पीड़ित परिवारों में मो जैनुल, मो हदीश, मुमताज, यकीन, सलीम, शहीम, एजुम, फारूक, इशाक शामिल हैं. घर में रखे अनाज, बर्तन, कागजात सहित अन्य सामान जल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है