आग से 10 घर जले, लाखों की क्षति
पीड़ित ने की मुआवजा देने की मांग
प्रतिनिधि,पलासी
प्रखंड के दो अलग अलग गांवों में छह परिवारों के 10 घर जल गये. इस अग्निकांड की घटना में दो बाइक, 85 हजार नकद, घरेलू अनाज, कपड़ा सहित करीब छह लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार रामनगर पंचायत के सोनगरा गांव में बीती मध्य रात्रि घर में बिजली की शॉट सर्किट से तीन परिवारों का पांच घर जल कर राख हो गया. जिसमें बीबी नैमुन निशा का दो घर, मो अख्तर का दो घर व अजीम का एक घर जल का राख हो गया. वहीं दूसरी ओर दिघली पंचायत के वार्ड संख्या 05 बिलातीबाड़ी में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जल गये. इस अग्नि कांड की घटना में दो बाइक, लगभग 85 हजार नगदी व अन्य घरेलू अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित करीब पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. अग्नि पीड़ित में सरातून, रुखसार व जमाल शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह आग लगने से मो जमाल का चाय नाश्ता दुकान सहित पांच हजार नगदी भी जल गया. वहीं सरातून का बाइक, नगदी 35 हजार सहित घरेलू सामान भी जल गया. पीड़ित रुखसार ने बताया कि उनके घर में रखा एक बाइक सहित 42 हजार नगदी जल कर खाक हो गया.——-
एसएसबी, सीआइएसएफ व सीआरपीएफ में चयनित छात्रों को किया सम्मानित
फारबिसगंज. फारबिसगंज फिजिकल अकादमी में प्रेक्टिस कर एसएसबी,सीआइएसएफ व सीआरपीएफ का परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले चयनित छात्राओं के सम्मान में अकादमी के निर्देशक रामपाल रौशन के द्वारा शिक्षक अमित कुमार पांडे के सहयोग से फारबिसगंज कॉलेज के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार मलिक,डॉ सुधांशु शेखर झा,मनोज कुमार राय, राम नरेश सिंह,डॉ मोहन कसुला, रामशीला,प्रधान सहायक राम बहादुर झा, सुनील कुमार,शक्तिनाथन ने उपस्थित हो कर उक्त अकादमी में पढ़ कर व प्रेक्टिस कर एसएसबी,सीआईएसएफ व सीआरपीएफ के परीक्षा में सफलता अर्जित कर चयनित होने वाले छात्रों को माला व मेडल पहना कर स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है