जेएनवी के 10 छात्रों का आइओक्यूएम में चयन

लोगों ने दी बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:12 PM

फोटो:-7- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मो अकमल. फोटो:-8 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हर्ष आनंद. प्रतिनिधि, अररिया जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के 10 छात्रों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (आइओक्यूएम) में सफलता हासिल की है. प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण है. उन्होंने बताया कि पूरे देश के 650 जवाहर नवोदय विद्यालयों से कुल 296 छात्रों ने आइओक्यूएम प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पायी है. जिसमें बताया गया कि 296 छात्रों में 10 छात्र अररिया नवोदय विद्यालय के हैं. प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय की सबसे महत्वपूर्ण व बड़ी उपलब्धि यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया से ही हैं. मो अकमल जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है व हर्ष आनंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. यह विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का स्पष्ट प्रमाण है. प्राचार्य श्री झा ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर छात्रों, उनके अभिभावकों व गणित शिक्षक तनवीर अहमद, सुनील कुमार चौधरी व बप्पादित्य देवनाथ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जेएनवी से विद्यालय के छात्रों का इस कठिन परीक्षा में चयन होना उनकी मेहनत, लगन व विद्यालय के शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है. यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता नवोदय विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समर्पित शिक्षण प्रणाली को दर्शाती है. चयनित छात्रों में पूरे देश में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मो अकमल व हर्ष आनंद शामिल हैं. साथ क्वालिफाइड छात्रों में अरुण कुमार साह, सौरभ कुमार, मयंक कुमार, विवेक कुमार करदार, राजेश कुमार, सत्यम कुमार, क्षेमा प्रिया व जायरा शमीम शामिल हैं. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व अन्य छात्रों ने भी खुशी व्यक्त की व उक्त 10 चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version