खरहा धार में डूबने से 10 वर्षीय छात्र की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 मधुरा स्थित खरहा धार में नहाने के क्रम में गुरुवार की दोपहर 10 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि छात्र के डूबने के बाद करीब दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद परिजन व ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद शव को बरामद किया. जानकारी अनुसार मृतक छात्र 10 वर्षीय पिठौरा निवासी मो शानू पिता मो मुर्शीद बताया जा रहा है. जो गुरुवार दोपहर धार में नहाने गया हुआ था इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा तो हो- हल्ला मचाया. बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने नानी के घर सिसवा में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं पोस्टमार्टम करने के लिए शव को कब्जे में लेना चाहा. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है