नाबालिग का अपहरण, मांगी फिरौती, सिकटी के प्रमुख व पति समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी

सिकटी (अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी में हुए नाबालिग के अपरहण व फिरौती मांगने के मामले में प्रखंड प्रमुख नजमा खातून और उनके पति मो खुर्शीद आलम सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग का अपहरण लगभग दस दिन पूर्व हुआ था. अपहृता की मां बीवी सबेरा खातून ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 5:54 AM

सिकटी (अररिया) : सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी में हुए नाबालिग के अपरहण व फिरौती मांगने के मामले में प्रखंड प्रमुख नजमा खातून और उनके पति मो खुर्शीद आलम सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग का अपहरण लगभग दस दिन पूर्व हुआ था. अपहृता की मां बीवी सबेरा खातून ने मामला दर्ज कराया था.

ताजा घटना क्रम के बारे में बताया जाता है कि अपहृता को लौटाने की एवज में पररिया गांव के मो मुख्तार पिता मो सगीर उर्फ पंडित बीवी सबेरा खातून के घर पर आया और कहा कि पांच लाख रुपये दो, तो उसकी बेटी को वापस कर दिया जायेगा. दूसरे दिन प्रमुख पति मो खुर्शीद आलम उनके घर पर आया और बोला कि रुपये का अगर प्रबंध हो गया तो लाओ नहीं तो तुम्हारे पति को जान से मार देंगे. गुरुवार की संध्या जब मेरे पति कालू चौक से घर आ रहे थे, तो पुल से पश्चिम आने पर प्रमुख नजमा खातून एवं उनके परिवार के लोग अपशब्द बोलने लगे. उसी समय सिकटी थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी. उनके सामने ही वे लोग मारपीट करने लगे. शोर होने के बाद जुटे लोगों ने मेरे पति को बचाया. इसी मामले को ले मो सबेरा खातून प्रखंड प्रमुख व प्रमुख पति सहित नौ लोगों के

विरुद्ध प्राथमिकी
दर्ज कराया है. हालांकि इस अपहरण के मामले में सिकट थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में पूछे जाने पर सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अपहरण व फिरौती की मांग को ले बीवी सबेरा के आवेदन पर कांड अंकित कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.

Next Article

Exit mobile version