21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी स्नातक क्षेत्र के लिए मतदान आज

अररियाः कोसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में दिन भर गहमागहमी रही़. मतदान रविवार को होना है़. चुनाव मैदान में निर्दलीय सहित कुल आठ उम्मीदवार किस्मत अजमा रहे हैं. जिले के कुल 11 मतदान केंद्रों पर पांच हजार 604 मतदाता वोट डालेंग़े. इन […]

अररियाः कोसी स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में दिन भर गहमागहमी रही़. मतदान रविवार को होना है़. चुनाव मैदान में निर्दलीय सहित कुल आठ उम्मीदवार किस्मत अजमा रहे हैं. जिले के कुल 11 मतदान केंद्रों पर पांच हजार 604 मतदाता वोट डालेंग़े. इन में 653 महिला मतदाता भी शामिल हैं़

चुनाव को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी भोलाराम ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को डीआरडीए सभा भवन में संक्षिप्त प्रशिक्षण भी दिया़. निर्वाचन संबंधी आवश्यक दस्तावेज व सामग्रियों के लिए निर्वाचन कार्यालय में भी खासी भीड़ देखी गयी़ अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक व्यस्त नजर आय़े. जिले के सभी नौ अंचल कार्यालयों के अलावा दोनों अनुमंडल कार्यालयों में कुल 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड बीडीओ व सीओ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है़ वहीं वरीय उप समाहर्ता व समकक्ष अधिकारियों को पेट्रोलिंग सह स्टैटिक दंडाधिकारी बनाया गया है़. निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था के साथ साथ मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी़. वीडियोग्राफी में मतदान की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जायेगा़.

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम से मिली जानकारी के अनुसार पलासी के बीडीओ को नरपतगंज व जोकीहाट के बीडीओ को फारबिसगंज सीओ कार्यालय मतदान केंद्र का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है़. जबकि नरपतगंज के बीडीओ को भरगामा, कुर्साकांटा के बीडीओ को रानीगंज, भरगामा के बीडीओ को अररिया अंचल कार्यालय मतदान केंद्र का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है़. वहीं फारबिसगंज के बीडीओ कुर्साकांटा व अररिया के बीडीओ सिकटी अंचल बूथ के पीठासीन पदाधिकारी होंग़े.

इसी प्रकार अररिया के सीओ को पलासी व फारबिसगंज के अंचलाधिकारी को जोकीहाट अंचल कार्यालय बूथ का पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है़ जबकि सिकटी के बीडीओ फारबिसगंज अनुमंडल व रानीगंज के बीडीओ अररिया अनुमंडल कार्यालय बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी होंग़े. फारबिसगंज के डीसीएलआर शादुल हसन खान नरपतगंज व अररिया के डीसीएलआर विकास कुमार कुर्साकांटा के मजिस्ट्रेट होंग़े. जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी फारबिसगंज व वरीय उप समाहर्ता बुद्घ प्रकाश को अररिया अनुमंडल बूथ के लिए पेट्रोलिंग सह स्टैटिक दंडाधिकारी बनाया गया है़.

वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा फारबिसगंज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद भरगामा व वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र कुमार मिश्र रानीगंज बूथ के मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं़ वरीय उप समाहर्ता प्रदीप कुमार को अररिया, जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश त्रिपाठी को सिकटी, एमडीएम पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल को पलासी व अधीक्षक, पर्यवेक्षण गृह मुशीर आलम को जोकीहाट अंचल कार्यालय मतदान केंद्र के लिए मजिस्ट्रेट बनाया गया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें