11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बोतल नेपाली शराब के साथ किया गया था गिरफ्तार

पूिर्णया : जमीन विवाद में कुदाल से किशोर का ओंठ काटा, रेफर जलालगढ़ : डिमिया पंचायत के कमालपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद व फसल बंटवारे को लेकर एक किशोर का कुदाल मार कर ओंठ काट दिया गया. उसे गंभीर हालत में पीएचसी से पूर्णिया रेफर किया गया है. कमालपुर गांव में फसल के […]

पूिर्णया : जमीन विवाद में कुदाल से किशोर का ओंठ काटा, रेफर

जलालगढ़ : डिमिया पंचायत के कमालपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद व फसल बंटवारे को लेकर एक किशोर का कुदाल मार कर ओंठ काट दिया गया. उसे गंभीर हालत में पीएचसी से पूर्णिया रेफर किया गया है. कमालपुर गांव में फसल के हिस्से को लेकर भाइयों में विवाद शुरू हुआ. कमालपुर गांव के सलमा खातून को तीन बेटा है. बड़े बेटे मुर्तजा और साला का बेटा सोहैल ने इजतबा उर्फ टेटन को कुदाल से ओंठ काट दिया. बताया गया कि सलमा के तीनों बेटों के बीच चार दिन पहले मक्का फसल के बंटवारे को लेकर आपस में झंझट हुई थी. इसके बाद मुर्तजा अपनी बीवी
पूिर्णया : जमीन विवाद…
के साथ ससुराल कमालपुर गांव चला गया था. रविवार को मुर्तजा अपने दोनों भाइयों और मां सलमा से लड़ाई करने घर आया. मुर्तजा का साला मो यूनुस का बेटा सोहैल ने कुदाल से 12 वर्षीय भाई का ओंठ काट दिया. परिजन इलाज के लिए पीएचसी लेकर आये. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया.
सीओ के सामने मारपीट में दो घायल :
वहीं भठैली गांव में जलालगढ़ सीओ के समक्ष जमीन विवाद में मारपीट हुई. इसमें पप्पू कुमार दास व पोषण दास घायल हो गया. बताया गया कि पप्पू की फुआ विमला देवी की शादी गुरुप्रसाद दास से हुई. उससे एक लड़का पोषण और एक लड़की है. वहीं गुरुप्रसाद ने दूसरी शादी जाशो देवी से की. गुरुप्रसाद ने अपनी सारी जमीन जाशो के लड़के के नाम कर दिया. इस जमीन के म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया. जिस पर पहली पत्नी का लड़का पोषण और पोषण का ममेरा भाई ने म्यूटेशन पर रोक के लिए आवेदन दिया. इसको लेकर रविवार को सीओ फहीमुद्दीन अंसारी भठैली गांव में जांच को पहुंचे थे.
जमीन से जुड़ी कहानी को बताने के क्रम में गुरुप्रसाद ने पप्पू पर थप्पड़ चला दिया. वहीं मौजूद दूसरे पक्ष के अंगद, अशोक, जाशो देवी ने मिलकर पप्पू और पोषण को मार कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. सीओ फहीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि 42 डिसमिल जमीन के म्यूटेशन की जांच के लिए गये थे. मारपीट की सूचना थाने को दी. पुलिस बल पहुंचने के पहले परिजन घायल को इलाज के अस्पताल ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें