पुलिस की ढीली पकड़ से बराबर घट रही घटना

अररिया : शहर में तेजी से सक्रिय हुआ झपट्टामार गिरोह लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलसिया कार्रवाई भी हो रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. बावजूद शहर में न तो वाहन महफूज हैं न ही बैंक से घर रुपये लेकर आने वाला आम अवाम ही महफूज दिख रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 5:59 AM

अररिया : शहर में तेजी से सक्रिय हुआ झपट्टामार गिरोह लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलसिया कार्रवाई भी हो रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. बावजूद शहर में न तो वाहन महफूज हैं न ही बैंक से घर रुपये लेकर आने वाला आम अवाम ही महफूज दिख रहा है. घटना पर घटना घटित हो रही है.

सोमवार को जिले के जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम के घर के समीप जिस प्रकार से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. उससे यह साफ दिख रहा है कि अपराधियों का मनोबल तो ऊंचा है ही साथ ही विषिष्ट व्यक्तियों के मोहल्ले भी महफूज नहीं है. ईद के अवसर पर आवश्कय सामग्री की खरीद की मंशा व अपने जरूरतों के सामग्री खरीदने के चाहत पर अपराधियों ने अंकुश लगाने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version