हत्याकांड के गवाहों को दी जा रही धमकी

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उदासीन पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन अररिया : नववर्ष के दिन भरगामा प्रखंड के रहड़िया गांवमें भू-विवाद को लेकर दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. दोनों मृतक माले कार्यकर्ता थे. इस बाबत एससी-एसटी थाना कांड संख्या 01/17 दर्ज हुआ था. 35 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 4:50 AM

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उदासीन

पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
अररिया : नववर्ष के दिन भरगामा प्रखंड के रहड़िया गांवमें भू-विवाद को लेकर दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. दोनों मृतक माले कार्यकर्ता थे. इस बाबत एससी-एसटी थाना कांड संख्या 01/17 दर्ज हुआ था. 35 लोगों को नामजद किया था. इसी मामले में गवाह बने पीड़ित पक्ष के लोगों को अभियुक्तों द्वारा धमकी दी जा रही है कि केस उठा लो. वरना पोखर टोला वालों को फिर से उजाड़ देंगे. इस धमकी से भयभीत पीड़ितों ने सोमवार को जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन देने वालों में ममता देवी, बेचन ऋषि, गवानंद ऋषि, खोमिया देवी, मंजुला देवी,
दुलारी देवी, सुभद्रा देवी ने कहा है कि अभियुक्तों द्वारा लगातार केस उठाने की धमकी व दवाब दिया जा रहा है. इससे हमलोग भयभीत है. आवेदकों ने सुरक्षा की गुहार लगाते कार्रवाई की मांग की है. बताना लाजमी होगा कि माले कार्यकर्ता कमलेश्वरी ऋषिदेव व कामरेड सत्यनारायण यादव की नामजदों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इधर कांड के अनुसंधानकर्ता व एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू ने बताया कि अबतक नामजदों में से सात को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अभियुक्त ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है. कुल 14 लोगों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले छापामारी भी की जा रही है. कार्रवाई में उदासीनता का सवाल ही पैदा नहीं होता है. कानून अपना काम कर रहा है. बहरहाल चर्चित हत्याकांड में फरार अभियुक्तों द्वारा कांड के गवाहों की धमकी दिये जाने से एक बार फिर मामला चर्चा में आ गया है.

Next Article

Exit mobile version